‘मुझे तो न्यूज चैनल्स से पता चला’, बेटे Siddhant Kapoor के ड्रग केस पर पिता Shakti Kapoor ने दिया रिएक्शन
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अभिनेता नसीरुद्दीन शहाब ने कहा कि अब सभी खान अभिनेताओं को मुसलमानों के लिए बोलना होगा’. केआरके ने आगे लिखा कि ‘अगर वे अभी भी नहीं बोलते हैं, तो मुसलमानों को और ज्यादा उत्पीड़न का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन मैं 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि वे नहीं बोलेंगे. इनके काले कांड इतने हैं कि तूरंत जेल में होंगे’. इस ट्वीट पर बाकी यूजर्स भी कमेंट्स कर कह रहे हैं कि ‘हमे सब पता है कौन कैसा है और क्या है?’.
एक यूजर ने लिखा कि ‘बहुत कम लोग जानते हैं कि पूरे वर्ल्ड का सिस्टम पूंजीपति चलाते हैं’. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘मुझसे लग रहा है आप अपनी दवाई समय से नहीं ले रहे हो भाई’. वहीं कुछ यूजर्स उनकी इस बात से सही भी बता रहे हैं. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब केआरके ने इंडस्ट्री के तीनों खान्स के लिए ऐसा बयान दिया है. वो अक्सर ही उन पर उनकी फिल्म से लेकर बयान तक पर ऐसे स्टेटमेंट्स देते रहते हैं, जिसके चलते उनको ट्रोल भी होना पड़ता है.