scriptराजनीति में उतरने जा रहे KRK, बोले – ‘देश में सुरक्षित…’ | KRK Going To Enter In Politics | Patrika News
बॉलीवुड

राजनीति में उतरने जा रहे KRK, बोले – ‘देश में सुरक्षित…’

केआरके (KRK) इन दिनों अपने चेतावनी भरे ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अब एक्टर ने राजनीति में उतरने का फैसला लिया है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि ‘देश में सुरक्षित…’।

Sep 16, 2022 / 10:33 am

Vandana Saini

राजनीति में उतरने जा रहे KRK

राजनीति में उतरने जा रहे KRK

अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान यानी केआरके (KRK) हाल में जेल से बाहर आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने बाहर आते ही सबसे पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वो बदला लेने के लिए वापस आ चुके हैं’। इसके बाद उन्होंने हाल में एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि वो जल्द ही राजनीति में उतरने जा रहे हैं। जी हां, केआरके ने हाल में एक ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं जल्द ही एक राजनीतिक पार्टी में शामिल होने पर विचार कर रहा हूं, क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना ज़रूरी है, अभिनेता नहीं!’।
इतना ही नहीं केआरके के इस ट्वीट के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके हक में बात कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स उनको जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर कमेंट कर लिखता है कि ‘नेता बनने से पहले ब्रम्हास्त्र का रिव्यू करके जाना’। वहीं एक और यूजर बोलता है कि ‘भाई तू जहाँ है वही ठीक है। वहां बैठ कर दीमक की तरह बॉलीवुड को खोखला करते रहो’।

एक और यूजर लिखता है कि ‘कुछ नया करो आप ना राष्ट्रपति का चुनाव लढ़लो’। इसके अलावा एक यूजर लिखता है कि ‘सदमे से बहर आ जाओ सर … बड़े-बड़े लोगों के सथ एसे छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती हैं’। लोग लगातार उनके ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Brahmastra Box Office Collection Day 7 : बंपर कमाई के बाद खत्म हो रहा ‘ब्रह्मास्त्र’ का क्रेज?

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1570233243252957184?ref_src=twsrc%5Etfw

इतना ही नहीं हाल में केआरके ने करण जौहर (Karan Johar) पर और उनकी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ पर भी निशाना साधा। केआरके ने इस फिल्म का रिव्यू करने से साफ इंकार कर दिया है। केआरके ने ट्वीट कर लिखा ‘मैंने फिल्म #ब्रह्मास्त्र की समीक्षा नहीं की, फिर भी लोग इसे देखने सिनेमाघरों में नहीं गए, तो ये एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई’।

केआरके आगे लिखते हैं कि ‘आशा है @karanjohar बाकी बॉलीवुड लोगों की तरह फिल्म के फ्लॉप होने के लिए मुझे दोष नहीं देंगे’। इतना ही नहीं केआरके के इस ट्वीट पर भी काफी संख्या में यूजर्स के रिप्लाई आ रहे हैं। काफी यूजर्स रिप्लाई कर उनको फिल्म का रिव्यू करने को कह रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/Brahmastra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

केआरके के इस ट्वीट पर एक यूजर लिखता है ‘भाई हम सभी तेरे साथ है तू डर क्यों रहा है? फ़िल्म का रिव्यु करते रहो नहीं तो हमे लगेगा कि हमने गालत इंसान को सपोर्ट किया और हां बॉलीवुड गैंग से बचकर रहो’। वहीं एक और यूजर लिखता है ‘फ़िल्म ने पैसा कमा लिया भाई। आपका रिव्यु जरूरी था मूवी फ्लॉप करने के लिए’।

वहीं एक और यूजर लिखता है ‘सर, बिलकुल सही कहा। #RRR की तरह #BRAHMSTRA भी आपदा है। #Avatarthewayofwater भी आपदा होगी। बस आप खुश रहो’। ऐसे कई तरह के रिप्लाई उनके ट्वीट पर देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा भी काफी ऐसे ही यूजर्स हैं जो उनके ट्वीट पर अपनी बात रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें

वो 3 सेकेंड जिसने रातों-रात Aishwarya Rai को बना दिया था सुपरस्टार

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राजनीति में उतरने जा रहे KRK, बोले – ‘देश में सुरक्षित…’

ट्रेंडिंग वीडियो