कियारा का वीडियो वायरल
उनका नाचने का क्यूट अंदाज देख साफ समझ आ रहा है कि बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का कीड़ा था। इसका सबूत उनका ये वीडियो है। कियारा ने खुद साल 2018 में इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया था। वीडियो में कियारा घर के कपड़े पहने हुए हैं। में मस्त डांस करती दिख रही हैं और जो टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहा है। बता दें कि कियारा बॅालीवुड के दिग्गज सितारों की फैमिली का हिस्सा हैं। सईद जाफरी के भाई हमीद जाफरी कियारा के नाना हैं। हमीद जाफरी ने दूसरी शादी बॉलीवुड एक्टर अशोक कुमार की बेटी भारती गांगुली से की थी यानी वह रिश्ते में कियारा की सौतेली नानी हुईं।
सिद्धार्थ और कियारा के फंक्शन्स
गौरतलब है कि इस वक्त जैसलमेर में जोरों- शोरों से शादी की तैयारियां चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज से कियारा-सिद्धार्थ के प्री वेडिंग सेलिब्रेशंस शुरू हो जाएंगे। हल्दी, मेहंदी और संगीत के बाद 6 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे। दिल्ली और मुंबई में 7-8 फरवरी को रिसेप्शन की बात सामने आ रही है।