अब आप देख सकते है भूमि पेडनेकर की वो तस्वीर जो इस समय सोशल माडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। भूमि ने पहली बार टॉपलेस फोटोशूट कराया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी ये तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में भूमि एक बाथटब में नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जुलाई 2020।
वहीं दूसरी ओर ‘कबीर सिंह’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी दो हिट देने के बाद से कियारा आडवाणी भी इसमें पीछे नही है। उन्होनें भी अपनी बोल्ड अदाओं से जलवा लूटने में कोी कसर नही छोड़ी।भूमि की तरह ही कियारा ने भी टॉपलेस फोटोशूट करवाया। तस्वीर में कियारा ने पत्ते से शरीर को ढक रखा है। गीले बालों के साथ वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
सनी लियोनी भी अपनी अपने बोल्ड अंदाज से लोगों की तारीफे बटोरती नजर आई। तस्वीर में सनी लियोनी टॉपलेस बैठी हुई हैं और उन्होंने फाइलनुमा किसी चीज से शरीर को ढक रखा है। बोल्ड अंदाज में नजर आने वालीं सनी लियोनी के इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
कैलेंडर में अनन्या पांडे ने हॉॊका ग्लैमरस लुक नजर आया। अनन्या ने कैजुअल कपड़े पहने हैं। ब्लैक कलर की टॉप के साथ उन्होंने नियोन कलर की शॉर्ट्स कैरी किए।