साल 2014 में ‘फुगली’ मूवी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कियारा ने करीब-करीब सभी सेलेब्रिटी डिजाइनर्स के डिजाइन ट्राई किए हैं। फैशन शोज में भी उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं।
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का बॉस लेडी लुक
कियारा आडवाणी का ये फोटोशूट बॉस लेडी लुक वाला है। रेड आउटफिट में कियारा हॉट लग रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का दिलकश अंदाज
कियारा आडवाणी इन फोटोज में स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। चश्मा लगाने का स्टाइल भी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का हॉट लुक
कियारा आडवाणी इस फोटोशूट में हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस की अदाएं इन फोटोज को और भी खास बना रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का कातिलाना अंदाज
कियारा का ये रेड आउटफिट ट्रेडिशनल है। रेड कलर की इस लहंगा-चोली में एक्ट्रेस गजब ढा रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani) कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का वन शोल्डर ड्रेसकियारा आडवाणी इस वन शोल्डर पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में उनके एक्सप्रेशन लाजवाब हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का गार्जियस लुक
कियारा आडवाणी इस ट्रेडिशन वियर में गार्जियस नजर आ रही हैं। पोल्का डॉट चुन्नी और कलरफुल घाघरा—चोली में उनका लुक निखर कर सामने आ रहा है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का हॉट अंदाज
ट्रेडिशनल ड्रेस और हॉट अंदाज का मिश्रण, इस फोटोशूट से बेहतर क्या हो सकता है। कियारा की ये अदा मनभावन है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) की वेकेशन फोटोज
कियारा आडवाणी का वेकेशन पर अंदाज बेहद हटकर होता है। जब भी वह वेकेशन पर होती हैं, तो फैंस को उनके बिंदास लुक देखने को मिलते हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) की आंखों से बातें
इस फोटो में कियारा नजरों से बातें करती नजर आ रही हैं। लूज हेयर के साथ राउंड हेट से नजरों की ये अदा कहर ढाती हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का पिंक कलर ड्रेस
इस फोटोशूट में कियारा आडवाणी हुस्न परी जैसी दिखाई दे रही हैं। पिंक कलर के इस आउटफिट के साथ खुले बाल की स्टाइल दिल जीत लेती है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का ग्लैमरस लुक
इस फोटोशूट में कियारा ने फ्रंट और साइड प्रोफाइल को जमकर फ्लॉन्ट किया है। इस ब्ल्यू ड्रेस में कियारा से नजरें हटाना मुश्किल है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का बिकिनी लुक
कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक देखने के लिए फैंस इंतजार करते हैं। ये फोटोज एक्ट्रेस के बेहद कम बिकिनी लुक्स में शुमार हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) मनीष मल्होत्रा की डिजाइन ड्रेस में
सेलेब फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा के डिजाइन इस गाउन में कियारा की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही है। एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को खूब पसंद आता है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लंच डेट पर निकलीं Kiara Advani, फैमिली भी साथ
कियारा आड? Kiara Advani Kiara Advani ) का गाउन लुक
कियारा का इस येलो गाउन में लुक खूब वायरल हुआ था। इस येलो गाउन में एक्ट्रेस हुस्न की मल्लिका लग रही हैं। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का फैशन सेंस
कियारा आडवाणी ने ये फोटोज एक ट्यूर के दौरान ली हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर इन फोटोज पर फैंस ने जमकर लाइक और कमेंट किए थे। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) साड़ी लुक में
कियारा आडवाणी का साड़ी लुक फैंस को खूब लुभाता है। पिंक—वाइट शेड की इस साड़ी में उनका लुक कातिलाना लग रहा है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
नोरा फतेही और कियारा आडवाणी ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर, बिखेरा हुस्न का जलवा
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) हॉट एंड बोल्ड लुक
कियारा आडवाणी की इन फोटोज को उनका कोई भी फैन नजरअंदाज नहीं कर पाता है। एक फैशन शो में शो स्टॉपर के रूप मेंं एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में वॉक किया था। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का येलो ड्रेस लुक
कियारा आडवाणी का येलो ड्रेस में लुक बैकग्राउण्ड की दीवारों में भी जान फूंकता लग रहा है। इन फोटोज में एक्ट्रेस का अंदाज आकर्षक है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का फंकी फोटोशूट
वैसे तो कियारा इस तरह के फोटोशूट कम ही करवाती हैं, पर ये फोटोशूट बेहद खास है। इस तस्वीर में कलरफुल ड्रेस लुक पर चार चांद लगा रही है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)
कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) का बोल्ड अंदाज
कियारा आडवाणी की बोल्ड फोटोज में से ये वाला फोटो खास है। इस फोटो में एक्ट्रेस से नजरें हटाना बहुत मुश्किल है। फोटो के बैकग्राउण्ड ने कियारा की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। (Photo Credit: Instagram/kiaraaliaadvani)