scriptअसली तूफान में शूट हुए हैं ‘केदारनाथ’ के सीन, डायरेक्टर ने खोला राज… | kedarnath director reveals scenes shoot in real extreme weather | Patrika News
बॉलीवुड

असली तूफान में शूट हुए हैं ‘केदारनाथ’ के सीन, डायरेक्टर ने खोला राज…

फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ पर आधारित है।

Nov 24, 2018 / 08:26 pm

Amit Singh

kedarnath

kedarnath

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केदारनाथ’ से सारा अली खान डेब्यू करने जा रही है। फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ पर आधारित है। फिल्म में आपदा को दिखाने के लिए कई खतरनाक सीन्स शूट किए गए हैं। सारा और सुशांत की सुरक्षा को देखते हुए सेट पर खास इंतजाम किए गए थे। फिल्म में दोनों ने कई अंडरवॉटर सीन्स शूट किए हैं।

kedarnath director reveals scenes shoot in real extreme weather

डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मंदिर, हिमालय में काफी ऊंचाई पर स्थित है। जब हम लोग आउटडोर शूट के लिए बाहर निकले तो कास्ट और क्रू को असामान्य मौसम का सामना करना पड़ा। बाहर बहुत ठंड थी। एक समय तो ऐसा भी आया जब टीम को असली तूफान का सामना करना पड़ा। उस दौरान के दृश्यों को फिल्म में शामिल कर लिया गया है।’

kedarnath director reveals scenes shoot in real extreme weather

फिल्म के कुछ सीन्स को भारी बारिश और तूफान के बीच शूट करना था। इसके लिए हम लोगों ने बर्फ और स्ट्रॉम क्रिएटर मशीन का इंतजाम किया था। मगर कुछ ही समय के भीतर भारी तूफान आया और बारिश होने लगी। कास्ट ने बहादुरी दिखाई और उसी कंडीशन में शूटिंग की। फिल्म में उन सीन्स को शामिल भी किया गया है।

kedarnath director reveals scenes shoot in real extreme weather

अभिषेक ने ये भी बताया कि वहां का तापमान इतना ठंडा था कि कास्ट को अपने साथ गर्म पानी की भरी बालटी रखनी पड़ती थी ताकि वे अपने शरीर के तापमान को नॉर्मल रख सकें। फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म के लीड एक्टर, सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान इसके प्रमोशन में बिजी हैं। केदारनाथ से सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / असली तूफान में शूट हुए हैं ‘केदारनाथ’ के सीन, डायरेक्टर ने खोला राज…

ट्रेंडिंग वीडियो