बॉलीवुड

कैटरीना ने ‘भारत’ के सेट शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी पोस्ट फैंस के लिए शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस …

May 18, 2019 / 01:11 pm

Shaitan Prajapat

Katrina Kaif


बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनोें अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कैटरीना के अलावा सुपरस्टार सलमान खान भी मुख्य भूमिका में है। हाल ही में इस फिल्म के एक के बाद एक गाने सामने आ रही है। हाल ही में फिल्म ‘भारत’ का नया गाना ‘जिंदा हूं’रिलीज किया गया है।
 

कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी पोस्ट फैंस के लिए शेयर की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में वह फिल्म के हीरो सलमान के साथ खड़ी है। सलमान मिरर में मेकअप कर करते नजर आ रहे है। कैटरीना खुले बालों में पेट और शर्ट में नजर आ रही है। यह तस्वीर उनके फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है।
 

इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे है। ‘भारत’ में छह दशकों तक एक आदमी का सफर दिखाया जाएगा, इसीलिए सलमान खान फिल्म में छह अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे। फिल्म इस साल ईद पर 5 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैटरीना ने ‘भारत’ के सेट शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.