खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ का ये वीडियो तीन-चार साल पुराना है। इसमें वो सुशांत की फिल्म ‘एसएस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी’ की बात करती हुई दिखाई दे रही हैं। लाइव सेशन के इस वीडियो में कटरीना से एक फैन पूछते हैं कि आप यंग एक्टर्स में से किसे एडमायर करती हैं। कटरीना ने झट से जवाब दिया कि ये बहुत अच्छा सवाल है। मैं मानती हूं कि सुशांत फिल्म धोनी में बहुत अच्छे (Katrina admired Sushant Singh Rajput) थे। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मैं अपने दोस्त गट्टू (अभिषेक कपूर) से कुछ दिन पहले मिली थी जिन्होंने फिल्म फितूर डायरेक्ट की थी, मैंने काम किया था उनके साथ। वो कह रहे थे कि सुशांत ने बहुत अच्छा काम किया है तो मुझे लगता है ऐसा। मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देती हूं। बता दें कि सुशांत ने अपनी पहली फिल्म काई पो चे डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Director Abhishek Kapoor) के साथ ही की थी।
वहीं जब सुशांत को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ये बात बताई गई थी तो उन्होंने हैरानी से कहा था- क्या बात है, थैंक्स कटरीना (Sushant thanks to Katrina)। सुशांत की तारीफ सिर्फ कटरीना ही नहीं बल्कि कई एक्टर्स ने की थी। हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को नाम भी सामने आया था जहां वो सुशांत को काम की खूब तारीफ करती हैं।
कृति ने सुशांत को करण के शो में एक्टिंग के मामले में सबसे ज्यादा रेटिंग (Kriti Sanon rated high Sushant) दी थी। वहीं सोनम कपूर और आलिया भट्ट, सुशांत को लेकर अलग रवैये के चलते ट्रोल हो चुकी हैं। सोनम कपूर से जब करण पूछते हैं कि हॉट और नॉट पर आपको कुछ एक्टर्स के नाम पर रिएक्शन देना है। तो सोनम उस वक्त अटक जाती हैं जब करण सुशांत (Sonam Kapoor on Sushant name) का नाम लेते हैं। फिर वो कन्फ्यूज होते हुए कहती हैं पता नहीं मुझे।