बॉलीवुड

Katrina Kaif ने बिना हाथ लगाए किए तीन अलग-अलग तरह से पुशअप्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने अभिनय के साथ साथ फिगर का भी विशेष ख्याल रखती है। इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करती है। वो अपनी (Katrina Kaif Workout)फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहती हैं,और समय समय वर्कआउट का वीडियो शेयर करके अपने फैंस को भी फिटनेस के प्रति जागरूक करते नजर आती है। एक्ट्रेस की हर तस्वीरों से लेकर वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है।

Jun 13, 2020 / 01:29 pm

Pratibha Tripathi

Katrina kaif pushups video

इन दिनों कैटरीना कैफ लॉकडाउन के चलते घर के अंदर रहकर समय व्यतीत कर रही हैं। और अपने आप को व्यस्त रखने के लिए वो घर का काम करते हुए भी देखी गई है। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो चर्चे का विषय भी बना हुआ है। इस वीडियो में एक्ट्रेस घर का काम नही बल्कि (kaif pushups video) पुशअप्स करते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के करामाती 3 ऐसे पुशअप है जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है। इस (Katrina kaif workout video)वीडियो में वर्कआउट करती हुई कैटरीना कैफ की मेहनत साफ नजर आ रही हैं।इसमें एक्ट्रेस पहले दोनों हाथों के बल पर पुशअप्स करती हैं। इसके बाद वो एक हाथ से पुशअप करने लगी। हद तो तब पार हो गई जब वो बिना हाथ लगाए ही पुशअप्स करने की कोशिश करती नजर आई। इस वीडियों को देख फैंस भी हैरान हो गए। हालांकि, एक्ट्रेस को पीछे से उनकी टीम मदद कर रही है एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 3 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है

बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों लॉकडाउन के कारण घर पर ही समय बिता रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह मशहूर एक्टर अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। यूं तो फिल्म मार्च में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Katrina Kaif ने बिना हाथ लगाए किए तीन अलग-अलग तरह से पुशअप्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.