करिश्मा कपूर पहली बार 1991 में साउथ के हीरो हरीश कुमार के साथ नजर आई थीं। तब उन्हें दर्शकों का कोई खास रिसपॉन्स नहीं मिला था। लेकिन 1996 में आई फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ ने करिश्मा की किस्मत का ताला खोल दिया था। फिल्म में जहां उनके लुक का मेकओवर हुआ वहीं आमिर के साथ उनका किसिंग सीन भी उस समय बहुत चर्चित हुआ था। माना जाता है कि वो उस समय का बॉलीवुड में सबसे लंबा किसिंग सीन था।
सीन को फिल्माने के लिए डायरेक्टर थे परेशान
बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर फिल्म में किसिंग सीन को लेकर काफी परेशान थे। वे चाहते थे कि सीन वल्गर नहीं लगना चाहिए क्योंकि उस समय में इस तरह के सीन्स बोल्ड माने जाते थे। लेकिन करिश्मा ने आमिर के साथ बारिश में परफेक्ट किसिंग सीन दिया और जिन्होंने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया।
लाइफ
करिश्मा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से की थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद करिश्मा कई अभिनेताओं के साथ जैसे गोविंदा, सलमान खान, आमिर खान, जैकी श्रॉफ के साथ फिल्मों में नजर आई। उन्होंने साल 2002 में अभिषेक बच्चन के साथ सगाई भी की थी लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों की सगाई टूट गई थी। जया बच्चन को इस सगाई के टूटने की वजह माना गया। इसके बाद साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली थी। लेकिन कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा अब बिजनेसमैन संदीप तोशनीवाल को डेट कर रही हैं।