करीना ने कहा कि इस तरह से सोशल मीडिया के बारे में जानकारी रखने को वह स्टॉकिंग नहीं मानती हैं। उनके हिसाब से यह जानकारी जुटाना है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए भी करती हैं क्योंकि उन्हें निजी तौर पर इस तरह खुद की निजी जिंदगी की तस्वीरें अपलोड करना पसंद नहीं है। वह इन सब चीजों का दबाव खुद पर नहीं लेना चाहती हैं।
करीना ने कहा कि उन्होंने यह महसूस किया है कि लोग इसे एक जिम्मेदारी बना लेते हैं। जो लोग ट्विटर या इंस्टाग्राम पर होते हैं वह इसे एक प्राथमिकता बना देते हैं कि एक स्टोरी डालनी ही डालनी है या एक तस्वीर अपलोड करनी ही करनी है। ट्विटर पर अगर कोई झगड़ा हो रहा है तो आपको अपनी आवाज वहां उठानी ही है। करीना ने कहा कि इन चीजों को करने न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि अंत में चीजें बाहर आ ही जाने वाली हैं।