सैफ अली खान कि हालत पर आया डॉक्टर का बयान (Saif Ali Khan In lilavati hospital)
सैफ अली खान की हालत पर लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बयान दिया। उन्होंने कहा “सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। सर्जरी के बाद ही हमें पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है।” डॉ. उत्तमानी ने यह भी बताया कि सैफ की गर्दन पर एक और चोट है, उसे भी देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्जरी सुबह 5.30 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है। सैफ अली खान पर हुआ हमला (Saif Ali Khan Attacked)
पुलिस का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, जब बदमाश आए तो सैफ के नौकर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की और इस हंगामे के दौरान सैफ जाग गए और सैफ बीच में आए, उनकी चोर के साथ हाथापाई हुई जिसमे अभिनेता घायल हो गए और बदमाशों ने उनपर कई बार चाकू से हमला कर दिया। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। घर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है।
करीना कपूर कर रही थी दोस्तों के साथ पार्टी (Kareena Kapoor Husband Saif Ali Khan)
वहीं, ऐसा लगता है कि करीना कपूर घर पर नहीं थीं और अपनी बहन करिश्मा कपूर और दोस्तों सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गर्ल्स नाइट मना रही थीं। करीना कपूर ने घटना से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ अपनी रात की एक तस्वीर शेयर की थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि डकैती के समय करीना घर पर थीं या नहीं, उन्होंने बुधवार की रात अपने करीबी दोस्तों के साथ बिताई।