अभी हाल ही में अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma in night suit)ने अपनी डॉगी के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो (Anushka Sharma shared some photos in her kumfi nightsuit)सफेद डैन्डलायन कॉटन डिप-नैक पजामा सेट पहने नजर आई थीं। वह अपने क्यूट डॉग के साथ मस्ती करते हुए देखी गई थीं। इस नाइट ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं करीना कपूर खान (Kareena kapoor share video)ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हूबहू अनुष्का के नाईट सूट जैसी ड्रेस पहने नजर आईं। कमाल की बात तो ये ही कि दोनों का ब्रांड भी एक ही है। हालांकि दोनों के नाईट सूट में कुछ अंतर जरूर है लेकिन दोनों के कलर और प्रिंट एकदम एक जैसे हैं।
अब बात करें इस नाइट सूट (anushka sharma night suit price) की कीमत की तो दोनों के नाईट सूट की कीमत 5000 रुपये से कम नही है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते है तो इस,से भी कम कतीमत में आप खरीद सकती हैं।
बात करें अनुष्का और करीना के वर्क फ्रंट की तो दोनों इन दिनों एक्टिंग से दूर रहकर अपने प्रोडक्शन को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं। उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल और अमेजन प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक को काफी पसंद किया गया।
करीना कपूर खान की अपकंमिग फिल्म फिल्म लाल सिंह चड्ढा हैं। जिसकी शूटिंग अभी बाकि है। इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं।