scriptRani Mukerji के पास है ऐसी चीज, जो Kareena Kapoor के पास नही.. शो के दौरान किया इसका खुलासा | Karan Johar's show is old video of going viral | Patrika News
बॉलीवुड

Rani Mukerji के पास है ऐसी चीज, जो Kareena Kapoor के पास नही.. शो के दौरान किया इसका खुलासा

करण जौहर (Karan Johar) के शो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है
इस शो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) नजर आईं

Jul 02, 2020 / 01:28 pm

Pratibha Tripathi

Rani Mukerji areena Kapoor

Rani Mukerji areena Kapoor

नई दिल्ली। करण जौहर (Karan Johar’s show)के शो में कई बड़े एक्टर से लेकर एक्ट्रेस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिसमें वो उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल करते है और हर बड़ा एक्टर उनके सवालों का जवाब बड़े ही खास अंदाज से देकर उनकी मुश्किलों को आसान कर जाता है। ऐसा ही कुछ उनके एक शो के दौरान देखने को मिला जब करण जौहर (Karan Johar’s show is going viral) के साथ मेहमान के तौर पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) नजर आई थी। जिनके साथ करण जौहर ने कई मजेदार सवाल किए। इसी मस्ती के बीच करण ने रानी मुखर्जी से सवाल पूछा हैं कि कोई ऐसी चीज बताए जो आपके पास है लेकिन करीना कपूर के पास नहीं तो इस पर रानी मुखर्जी सोचने लगती हैं। लेकिन करीना कपूर बीच में बोल उठती है कि इसका जवाब वे देंगीं ….मेरे पास यश चोपड़ा नही हैं।

View this post on Instagram

Follow @mysharepost 🌈 . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • • Follow: @mysharepost 👈 💕 . #india #indiangirls #india_everyday #indianblogger #weddingsutra #weddinggown #weddingplanning #couplesgoals #couplevideos #thewayhelooksatme #weddinghair #weddingcake #indiaweddings #weddingmakeup #weddinglove #relationshipgoals #tiktokmemes #tiktokindia #shaadi #mehendi #mehendioutfit #phoolonkichaadar #sangeetdance #sangeetdecor #sangeetnight #sangeet #husbandandwife

A post shared by My Share Post (@mysharepost) on

करण जौहर (Karan Johar’s show is going viral) के शो का एक यह पुराना वीडियो वायरल काफी हो रहा है, इस वीडियो में करण जौहर फिर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से पूछते हैं कि कोई ऐसी जो करीना के पास है जिसका जवाब देते हुए रानी कहती है कि ‘शाहिद’। करीना उनके इस जवाब को सुनकर हैरान हो जाती है। इसके बाद करण जौहर विवेक ओबेरॉय को लेकर भी सवाल पूछते हैं लेकिन रानी मुखर्जी उस पर जवाब देने से इनकार कर देती हैं।

बता दे कि करीना ने यह जवाब उस समय दिया था जब करीना कपूर और ‘शाहिद’ एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे अब दोनों की राहें अलग हो चुकी है और दोनों ही अपनी जिंदगी में परिवार के साथ खुशी का जीवन व्यतीत कर रहे है।

View this post on Instagram

Follow @mysharepost 🌈 . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . . . . .. . . . . . .. . . . . . .. . . . . . . _________________________________ • All credits to the photographer/ owner • • Follow: @mysharepost 👈 💕 . #india #indiangirls #india_everyday #indianblogger #panipuri #weddingdecor #weddingsutra #weddinggown #weddingplanning #couplesgoals #couplevideos #thewayhelooksatme #weddinghair #weddingcake #indiaweddings #weddingmakeup #weddinglove #relationshipgoals #tiktokmemes #tiktokindia #shaadi #mehendi #mehendioutfit #phoolonkichaadar #sangeetdance #sangeetdecor #sangeetnight #sangeet #husbandandwife

A post shared by My Share Post (@mysharepost) on

इसी तरह रानी मुखर्जी से करण दूसरा सवाल एक फिल्म के बारे में पूछते हैं जो वह कोन सा फिल्म करना चाहतीं हैं तो वह ‘देवदास’ का नाम लेती हैं। इस तरह करण जौहर, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और रानी मुखर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rani Mukerji के पास है ऐसी चीज, जो Kareena Kapoor के पास नही.. शो के दौरान किया इसका खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो