इतना ही नहीं पिछले दिनों उनकी कई फोटोज भी वायरल हुई थी, जो इस बात का सबूत भी बनी थीं। वहीं हाल में इस बात को अब करण जौहर ने भी साफ कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ समय पहले इलियाना अपनी दोस्त कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में भी नजर आई थीं। इस दौरान सभी मालदीव ट्रिप पर गए थे।
Ajay Devgn ऐसे रखेंगे इंसानी जिंदगी का ‘लेखाजोखा’, रिलीज हुआ ‘Thank God’ का जबरदस्त ट्रेलर
शो के दौरान करण ने इलियाना और सेबेस्टियन के रिलेशनशिप को कंफर्म करते हुए कहा कि ‘मालदीप ट्रिप की कुछ तस्वीरें आई थीं। मैं सोच रहा था कि मैंने इन दोनों को पहली बार एक साथ देखा है और फिर मैं समझ गया कि सब बहुत जल्दी से आगे बढ़ गया है’। करण की इस बात को सुनने के बाद कैटरीना हंसते हुए कहा कि ‘करण की नजर आस-पास की हर चीजों पर रहती है’।
बता दें कि कैटरीना के बर्थडे पर एक्ट्रेस पर परिवार समेत मालदीव ट्रिप पर गई थी। इसी दौरान इलियाना और सेबेस्टियन को एक साथ देखा गया था। ट्रिप की फोटोज को खुद इलियाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। फिलहाल, एक्ट्रेस ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है। वहीं कैट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर चर्चाओं में हैं।