बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले एक महीने से फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स पर आरोप लगा चुकी हैं। उनका कहना है कि सुशांत को परेशान किया जा रहा था, उससे फिल्में छीन ली गई, उसे नीचा दिखाया गया और उसका करियर बर्बाद करने की पूरी कोशिश की गई। कंगना ने अपना बयान रिकॉर्ड कराने की भी बात कही है और मुंबई पुलिस से सुशांत को न्याय दिलाने (Kangana appeal for Justice to Sushant) की अपील की है। इसी कड़ी में उन्होंने डिजिटल प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते हुए सुशांत के लिए दीया (Kangana Ranaut light a candle for Sushant) जलाया। उन्होंने कैंडल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- #CandleForSSR। कंगना के लगातार मूवी माफिया के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं लंबे समय से शेखर सुमन भी सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच कराने की मांग (Shekhar Suman CBI inquiry appeal for Sushant) करते रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से लेकर अमित शाह से अपील की है। इस मामले में महाराष्ट्र सीएम से मिलने के लिए भी उन्होंने समय मांगा था। अब उन्होंने सुशांत के लिए दीया जलाने वाली मुहिम में हिस्सा लिया (Shekhar lights a diya for Sushant) (Roopa Ganguly lights a homemade candle for Sushant) है। उन्होंने महा मृत्युंजय मंत्र पढ़ते हुए सुशांत को श्रद्धांजलि दी। शेखर ने ट्वीट में लिखा- सुशांत सिंह राजपूत की याद और सपोर्ट में। भगवान करें तुम्हें जल्दी न्याय मिले। हम सभी तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं। खुश रहो जहां भी हो। सुशांत के लिए शेखर का पोस्ट फैंस का दिल जीत रहा है।
इसके अलावा रूपा गांगुली ने भी दीया जलाने की मुहिम में हिस्सा लिया। रूपा लंबे समय से अपने ट्विटर पर सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं। उन्होंने होम मेड कैंडल जलाकर सुशांत को श्रद्धांजलि दी। रूपा ने लिखा- मैं सच्चाई पर विश्वास करती हूं और सच एक मोमबत्ती से ज्यादा प्रकाश कर सकता है। #CandleForSSR। रूपा ने अपने इस पोस्ट में उनका ट्विटर अकाउंट हैक होने का भी अंदेशा जताया।