बॉलीवुड

हीरो की असिस्टेंट बनने को लेकर कंगना ने कही इतनी बड़ी बात, किसी भी हीरो ने सपने में नहीं सोचा होगा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘क्वीन’ के रूप में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का ( kangna ranaut ) कहना है कि वह हमेशा कुछ ऐसा करना चाहती थीं जो किसी हीरो की साइडकिक ना हो…actress Kangana Ranaut makes no bones about ruling the industry with her craft, and says she always wanted to be somebody who is not a hero’s sidekick….

Sep 01, 2019 / 12:36 pm

भूप सिंह

kangna ranaut

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘क्वीन’ के रूप में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत का ( kangna ranaut ) कहना है कि वह हमेशा कुछ ऐसा करना चाहती थीं जो किसी हीरो की साइडकिक ना हो। उन्होंने साल 2016 में महेश भट्ट की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जो केवल और केवल उनके दम पर चली हैं। उन फिल्मों में ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘मणिकर्णिका’ शामिल हैं। उनका कहना है कि वह हमेशा से ऐसी फिल्में करना चाहती थीं जो हीरो के दम पर नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस के दम पर चले।

13 साल से इंडस्ट्री में डटी हैं कंगना
बता दें कि कंगना रनौत को बी-टाउन इंडस्ट्री में आए करीब 13 साल हो चुके हैं। इस बीच कंगना ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनका कहना है कि फिल्मों में नाचने और गाने में कोई बुराई नहीं बर्शते हद नहीं पार करनी चाहिए।

kangna ranaut

बात करें कंगना के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ में दिखाई देंगी। कंगना का कहना है कि मैंने ‘रंगून’ जैसी फिल्म की है, जिसमें कई सारे नाच-गाने के दृश्य थे, लेकिन मैं फ्रेम में मेरे फ्रॉक या उड़ते बालों के साथ किसी और को अच्छा दिखाने के लिए महज नहीं थी, मुझे इस तरह की असमानता पसंद नहीं है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हीरो की असिस्टेंट बनने को लेकर कंगना ने कही इतनी बड़ी बात, किसी भी हीरो ने सपने में नहीं सोचा होगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.