28- 29 साल की लड़की चाहिए, ये नहीं दरअसल कंगना एक बार कलर्स टीवी के शो The Anupam Kher शो में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनका किरदार अधिक उम्र की लड़की का था जबकि वो उस वक्त 18 साल से भी कम उम्र की थीं। उन्होंने कहा था, ‘अनुराग को मेरे पिक्चर्स मिले और फिर मुझे बुलाकर ऑडिशन किया गया। उसके बाद भट्ट साहब (महेश भट्ट- गैंगस्टर के निर्माता) ने देखा और कहा कि ये लड़की तो बहुत छोटी है और हमारी फिल्म में जो लड़की है उसका तो बच्चा भी है। कम से कम हमें 28- 29 साल की लड़की चाहिए, ये नहीं।’
मुझे रिजेक्ट कर फिल्म से बाहर कर दिया कंगना ने आगे बताया था, ‘इस आधार पर उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर फिल्म से बाहर कर दिया। फिर मैंने सुना कि वो लोग शाइनी आहूजा और चित्रांगदा सिंह को लेकर फिल्म बना रहे हैं। एक दो महीने बाद अनुराग का फोन आया कि हम लोग को आउटडोर पर जाना है और चित्रांगदा का तो फोन ही नहीं लग रहा है। शायद उसी वक्त चित्रांगदा ने बॉलीवुड छोड़ दिया था।’
कंगना ने बताया कि ऐसा होने पर अनुराग बासु ने उन्हें वापस बुलाया और कहा कि वो ही फ़िल्म की हीरोइन बन जाएं। शूट के वक्त मेरा मेकअप इस तरह से किया जाता था कि जिससे मेरी ज्यादा उम्र नजर आए। इस फिल्म में कंगना के काम की काफी पसंद किया गया और बॉलीवुड में उनकी राह आसान होती चली गई।
16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था आपको बता दें कि कंगना ने 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और दिल्ली आ गईं। यहां आकर उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू किया था। कंगना जब मुंबई आईं तब एक वक्त ऐसा भी आया जब काम को लेकर वो डिप्रेशन में चलीं गईं थीं।