अभिनेत्री ने कहा, ‘आज का दिन बहुत खास है। ये पांच साल में एक बार आता है इसलिए इसका अच्छे से उपयोग करना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत अब सही मायने में आजाद हो पाया है। क्योंकि इससे पहले तक हम मुगल, ब्रिटिश और इटालियन सरकार के नौकर बने हुए थे। हालांकि कंगना ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन उनके इटालियन शब्द से उनका इशारा कांग्रेस की तरफ ही था।
साथ ही अभिनेत्री ने कहा, ‘आजकल के नेता लंदन में जाकर आराम करते हैं। देश में रेप, गरीबी और प्रदूषण बढ़ रहा है। देश की दुर्दशा हो रही है। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता। अपने स्वराज और स्वधर्म के लिए हमें वोट जरूर देना चाहिए।’