scriptवोट डालने पहुंची कंगना भड़की कांग्रेस पर ,कहा-पहले हम इटालियन सरकार के नौकर.. | Kangana ranaut statement on congress during voting inLoksabha Election | Patrika News
बॉलीवुड

वोट डालने पहुंची कंगना भड़की कांग्रेस पर ,कहा-पहले हम इटालियन सरकार के नौकर..

अभिनेत्री ने कहा, ‘आजकल के नेता लंदन में जाकर आराम करते हैं। देश में रेप, गरीबी और प्रदूषण बढ़ रहा है।

Apr 29, 2019 / 06:33 pm

Mahendra Yadav

kangana ranaut

kangana ranaut

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मुंबई में आज चौथे चरण की वोटिंग हुई। बॉलीवुड स्टार्स भी मतदान करने पहुंचे। पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। अभिनेत्री कंगना रनौत भी वोट डालने पहुंची। इस दौरान उन्होंने साडी पहनी थी। वोट डालने पहुंची कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

 

वोट डालने पहुंची कंगना ने कांग्रेस पर भड़की,कहा-पहले हम इटालियन सरकार के नौकर..
अभिनेत्री ने कहा, ‘आज का दिन बहुत खास है। ये पांच साल में एक बार आता है इसलिए इसका अच्छे से उपयोग करना चाहिए। मुझे लगता है कि भारत अब सही मायने में आजाद हो पाया है। क्योंकि इससे पहले तक हम मुगल, ब्रिटिश और इटालियन सरकार के नौकर बने हुए थे। हालांकि कंगना ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन उनके इटालियन शब्द से उनका इशारा कांग्रेस की तरफ ही था।

 

वोट डालने पहुंची कंगना ने कांग्रेस पर भड़की,कहा-पहले हम इटालियन सरकार के नौकर..

साथ ही अभिनेत्री ने कहा, ‘आजकल के नेता लंदन में जाकर आराम करते हैं। देश में रेप, गरीबी और प्रदूषण बढ़ रहा है। देश की दुर्दशा हो रही है। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता। अपने स्वराज और स्वधर्म के लिए हमें वोट जरूर देना चाहिए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वोट डालने पहुंची कंगना भड़की कांग्रेस पर ,कहा-पहले हम इटालियन सरकार के नौकर..

ट्रेंडिंग वीडियो