वहीं दूसरे ट्वीट में Kangana लिखते हुए कहती हैं कि यदि Narcotics Control Bureau बुलीवुड यानी कि बॉलीवुड में भी छानबीन करें। तो कई ए-लिस्टर्स जेल की सलाखों में नज़र आएंगे। उनके खून के सैंपल की जांच हो तो कई बड़े खुलासे हो जाएंगे। उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा है कि वह उम्मीद करती हैं कि प्रधामंत्री की योजना स्वच्छ भारत के मिशन के तहत वह ‘बुलीवुड’ नाम के गटर की सफाई करवाएंगे। एक्ट्रेस के ट्वीट के बाद से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। एक्ट्रेस काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स के साथ हो रहे बर्ताव के बारें में भी बोल रही हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में बड़े लोगों द्वारा मूवि माफिया गैंग के मुद्दे को भी उजागर किया है।