एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इस थ्रोबैक फोटो में कंगना को पहली नजर में पहचान पाना काफी मुश्किल है। फोटो में कंगना नीले और सफेद रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही फोटो में कंगना अपने घर के गार्डन एरिया में डांसिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ कंगना ने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है, जिसको पसंद किया जा रहा है।
एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं कि ‘ज्यादातर लड़कियों की तरह जब मैं भी 10 या 11 साल की थी तब मैंने अपनी मां की साड़ी पहनी, लिपस्टिक लगाई और रंगोली का हैंड बैंड चुराकर खुद को एक क्लासिकल डांसर की दिखाने की कोशिश कर रही थी…हाहा..’। एक्ट्रेस की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ऐसी बेहद सी फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं।
Salaam Venky को बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिला रिस्पॉन्स, पहले दिन ही हुआ ऐसा हाल
बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर भी एक्ट्रेस का जमकर विरोध हो रहा है। वहीं फिल्म की बात करें तो, इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी दिखने वाले हैं।
हाल में कंगना ने असम में फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर लिया है। ये फिल्म साल 1975 में भारत में लगे आपातकाल पर आधारित है। खास बात ये है कि फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ कंगना ने फिल्म का निर्देशन भी खुद ही किया है। इससे पहले वे फिल्म ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika) का भी निर्देशन कर चुकी हैं। कंगना के अलावा फिल्म में इस फिल्म के अलावा कंगना ‘तेजस’ (Tejas) में भी नजर आने वाली हैं।