कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘मुझे लगता है कि महिलाओं को उनके काम के प्रति अटूट समर्पण के लिए और अधिक श्रेय देना चाहिए…वे सच में एक प्रेरणा हैं। आगे उन्होंने ताली वाली इमोजी भी शेयर की है’। इस फिल्म में तब्बू के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ की सीक्वल है।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डेफिनेट पर FIR दर्ज! लगा ये गंभीर आरोप
साथ ही ये दोनों फिल्में मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ का हिंदी रीमेक हैं। वहीं अगर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो, उनकी ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जो साल 1975 में भारत में लगी ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है। फिल्म में कंगना खुद देश की पूर्व महिला प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधी’ (Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
इसके साथ ही फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और महिला चौधरी और सतीश कौशिक जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं, जिनके फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। साथ ही फिल्म का एख टीजर भी जारी हो चुका है, जिसको देखने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।