scriptकंगना रनौत करोड़ों रुपए की हैं मालिकन, फिर भी कर्ज में हैं डूबी, नामांकन के बाद आंकड़े आए सामने | Kangana ranaut networth in election affidavit loksabha chunaav 2024 mandi seat | Patrika News
बॉलीवुड

कंगना रनौत करोड़ों रुपए की हैं मालिकन, फिर भी कर्ज में हैं डूबी, नामांकन के बाद आंकड़े आए सामने

Kangana Ranaut Networth: कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी नेटवर्थ की जानकारी दी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह करोड़ों के कर्ज में डूबी हैं।

मुंबईMay 16, 2024 / 11:54 am

Gausiya Bano

Kangana Ranaut networth in Election affidavit

कंगना रनौत

Kangana Ranaut Networth: बॉलीवुड एक्ट्रोस और BJP उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए 14 मई को मंडी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी नेटवर्थ भी बताई है। हालांकि, इसके साथ उन्होंने एक ऐसी जानकारी भी दी है, जिससे आपको हैरानी होगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

कंगना रनौत की नेटवर्थ

कंगना रनौत के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास 91 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। उन्होंने कई जगहों पर अपने पैसे इन्वेस्ट भी किए हैं। इसके साथ ही कंगना के पास मुंबई, चंडीगढ़ और मनाली में प्रॉपर्टी है और मुंबई में तीन फ्लैट है। कंगना को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। ऐसे में उनके पास BMW, मर्सिडीज बेंज और मर्सिडीज मेबैक हैं।
यह भी पढ़ें

Kangana Ranaut बीफ खाने पर हो रही हैं ट्रोल, थाली में दिखा लाल मांस

कंगना रनौत की पिछले 5 सालों की इनकम में दिखी गिरावट

2018-19– 12,09,78,840 रुपए (लगभग 12 करोड़)
2019-20– 10,31,42,790 रुपए (लगभग 10 करोड़)
2020-21– 11,95,39,890 रुपए (लगभग 12 करोड़)
2021-22– 12,30,92,120 रुपए (लगभग 12 करोड़)
2022-23– 4,12,95,770 रुपए (4 करोड़)
यह भी पढ़ें

‘मजबूती से’ या ‘मजबूरी में’ Kangana Ranaut की पॉलिटिक्स में एंट्री पर बड़ा सवाल, क्या लगातार फ्लॉप फिल्में है वजह?

कर्ज में डूबी हैं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने चुनावी हलफनामे में यह भी बताया है कि उनके ऊपर कर्ज है। एक्ट्रेस 17 करोड़ के कर्ज में डूबी हैं, जिसमें से 10 करोड़ होम लोन है और 5 करोड़ बिजनेस लोन है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत करोड़ों रुपए की हैं मालिकन, फिर भी कर्ज में हैं डूबी, नामांकन के बाद आंकड़े आए सामने

ट्रेंडिंग वीडियो