मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस द्वारा गोवा (Goa) में शूटिंग के दौरान खूब गंदगी फैलाई गई और उसे वैसा ही फैलाकर चले गए। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की इस फिल्म की शूटिंग गोवा के नेरूल गांव में चल रही थी। ट्विटर पर कई लोग इसे लेकर करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने न्यूज आर्टिकल शेयर किया जिसपर कंगना ने करण को आड़े हाथों लिया। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- इनका असंवेदनशील और अविवेकी रवैया बहुत डरावना है। फिल्म इकाइयों को महिलाओं की सुरक्षा,आधुनिकी करण, अच्छी चिकित्सा सुविधाओं और श्रमिकों के लिए खाद्य गुणवत्ता की सख्त आवश्यकता है,हमारी सरकार को इन पहलुओं का निरीक्षण करने के लिए एक उचित विभाग को आवश्यकता है।
कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मूवी इंडस्ट्री न सिर्फ देश के नैतिक मूल्यों और संस्कृति के लिए एक वायरस है, लेकिन ये पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह और घातक बन गई है। एक तथाकथित बड़े प्रोडक्शन हाउस के इस घृणित और गैर-जिम्मेदाराना हरकत को देखिए प्रकाश जावड़ेकर जी। कृपया मदद करें। जाहिर है कि कंगना ने करण के प्रोडक्शन हाउस को लेकर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शिकायत की है।