दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस यामी गौतम ने अचानक शादी रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपनी फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर को अपना हमसफर चुना। दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी। जिसमें कुछ ही लोगों को शामिल किया गया था। यामी ने हिमाचली रीति-रिवाज से शादी रचाई। ऐसे में वह फैंस के साथ एक-एक कर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। लेकिन उनकी एक फोटो पर विक्रांत मैसी ने उन्हें राधे मां कहकर बुला दिया।
यामी ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की एक फोटो शेयर की थी। इसमें वह लाल साड़ी, पहाड़ी नथ और हाथों में कलीरे पहने हुए नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर कंगना ने उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कमेंट कर लिखा, ‘हिमाचली दुल्हनें सबसे सुंदर होती हैं, बिलकुल देवी की तरह दिव्य लग रही हो।’ वहीं, एक्टर विक्रांत मैसी ने उनकी तुलना राधे मां से कर दी। उन्होंने कमेंट कर लिखा, ‘राधे मां की तरह पवित्र और शुद्ध।’
विक्रांत मैसी का ये कमेंट देखकर कंगना भड़क उठीं। उन्होंने विक्रांत के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “कहां से निकला ये कॉकरोच…लाओ मेरी चप्पल।” कंगना का ये कमेंट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि यामी गौतम ने 4 जून को आदित्य धर से हिमाचल में शादी की। उनकी शादी बहुत ही सिंपल थी। बिना किसी दिखावे के दोनों ने सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर जब यामी की शादी की तस्वीरें आईं तो हर कोई उनकी सादगी की तारीफ करने लगा।