scriptKangana Ranaut: रणबीर-आलिया की शादी है फेक, कंगना रनौत ने खोल दी पोल! | Kangana Ranaut Called Ranbir kapoor And Alia bhatt Marriage Fake | Patrika News
बॉलीवुड

Kangana Ranaut: रणबीर-आलिया की शादी है फेक, कंगना रनौत ने खोल दी पोल!

Kangana Ranaut Called Ranbir And Alia Marriage Fake: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर जमकर निशाना साधा। कंगना रनौत ने रणबीर और आलिया की शादी को फेक भी बताया है।

Jul 18, 2023 / 03:19 pm

Adarsh Shivam

Kangana Ranaut Called Ranbir And Alia Marriage Fake

कगंना रनौत ने रणबीर -आलिया को बताया फेक कपल

Kangana Ranaut Called Ranbir And Alia Marriage Fake: कंगना रनौत ने मंगलवार, 18 जुलाई की सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम लिए बिना इनडाइरेक्ट रूप में तंज कसा है। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि रणबीर ने ‘माफिया डैडी के दबाव में’ आलिया से शादी की है।

अपने पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा, “एक दूसरी खबर में फर्जी पति और पत्नी की जोड़ी जो अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और कपल होने का नाटक करते हैं, फिल्म की घोषणाओं के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे हैं, जो कि बन ही नहीं रहती हैं। इसके अलावा वह मिंत्रा के ब्रांड को अपना बता रही हैं।”
रणबीर कपूर हाल ही में अपनी मां के लिए लंदन पहुंचे थे
इतना ही नहीं कंगना रनौत ने आगे लिखा, “इसके अलावा किसी ने भी यह नहीं लिखा कि हाल ही में एक पारिवारिक यात्रा से पत्नी और बेटी को किस तरह से वंचित कर दिया गया। जबकि तथाकथित पति मुझे मैसेज करके मुझे मिलने की भीख मांग रहा था और गुहार लगा रहा था। इस फर्जी जोड़ी को बेनकाब करने की जरूरत है।” बता दें, एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में अपनी मां नीतू कपूर को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए लंदन पहुंचे थे।


kanhanaa_.jpg


कंगना रनौत केवल यही नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने कहा, “ऐसा तब होता है, जब आप प्यार के लिए नहीं बल्कि प्रमोशन, पैसे या फिर काम के लिए शादी करते हैं। माफिया डैडी के दबाव में शादी करने वाले इस एक्टर को पापा की परी से शादी करने के बदले में एक फिल्म ट्राइलॉजी देने का वादा किया गया था।”
यह भी पढ़ें

Badshah और हनी सिंह के बीच हो गई थी दुश्मनी! क्यों टूटा ‘माफिया मुंडीर’ बैंड? अब जाकर हुआ खुलासा



कंगना ने लिखा, “अब वह इस नकली शादी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन दुख की बात है कि अब उसका कोई खरीदार नहीं है, उसे अपनी पत्नी और बेटी पर ध्यान देना चाहिए। यह भारत है एक बार शादी हो गई तो हो गई। अब सुधर जाओ।” कंगना रनौत के इस पोस्ट के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और लोग एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut: रणबीर-आलिया की शादी है फेक, कंगना रनौत ने खोल दी पोल!

ट्रेंडिंग वीडियो