कंगना ने बताया था कि उनके घर में लगभग 10 साल बाद कोई शादी हो रही है। इसी कारण घर के सभी लोग पूरी तरह से हर काम में सराबोर हैं। कंगना ने अपने ट्विटर पर वीडियो (Kangana Twitter video) शेयर करते हुए लिखा- करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा। उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया। आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं।
वीडियो में कंगना कोई रस्म करती हुई दिखाई दे रही हैं। साथ में उनकी मां और बहन रंगोली भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले कंगना ने भाई के हल्दी फंक्शन का वीडियो साझा किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि
एक लंबे समय बाद उनके घर में दो भाईयों की शादी होने जा रही हैं। करण और अक्षत दोनों की शादी तीन हफ्तों के अंदर होगी। कंगना ने ये भी बताया था कि इतने लंबे समय से शादी ना होने का कारण वो ही हैं।
वहीं इस फंक्शन में कंगना ने जिस सूट को पहना था उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। मरून कलर के शूट में कंगना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। कंगना ने बालों में गुलाब के फूल भी लगाए हुए थे जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे।