सुंशात की मौत(Sushant Singh Rajput)के लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नेपोटिज्म को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए थे पिता का नाम आते देख अब महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी बौखला उठी है और उन्होंने ट्वीट करके नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे।
उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि यह एक ऐसा मजाक है जहां पर किसी एक परिवार को टारगेट किया जा रहा है जिसने कई नए टैलेंटेड कलाकारों, म्यूजिशियन्स और टेक्निशियन्स को लॉन्च करके आगे बढ़ाया है उन्होंने जो काम किया है शायद पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने मिलाकर भी नहीं किया हैं।
इसके बाद पूजा ने अपनी बात यही खत्म नही, कि उन्होंने फिर कंगाना (Kangana Ranaut slams Pooja Bhatt)को भी अपना निशाना बनाते हुए लिखा- “कि कंगना रनौत को भी इन्हीं ने फिल्म्स में लॉन्च करके आगे बढ़ाया था। फिल्म ‘गैंग्सटर’ वही है जिसके मालिक मुकेश भट्ट और महेश भट्ट हैं।पूजा भट्ट (Pooja Bhatt tweets)के इस ट्वीट पर टीम कंगना रनौत (Kangana Ranaut)भड़क उठी और उन्होंने भी एक के बाद एक कई ट्वीट करके पूजा भट्ट का मुंह बंद कर दिया। ट्वीट में कंगना (Kangana Ranaut asks what is the role of Mahesh Bhatt In SSR and Rhea Chakraborty Relationship)की टीम ने लिखा, “डियर पूजा, अनुराग बसु की तेज नजरों ने कंगना रनौत को देख लिया था। हर कोई जानता है कि मुकेश भट्ट को कलाकारों को पगार देना पसंद नहीं है, तमाम स्टूडियो ऐसा करते हैं ताकि वो हुनरमंद कलाकारों को मुफ्त में कास्ट कर सकें, लेकिन तुम्हारे पिता को उस पर चप्पल फेंकने का लाइसेंस नहीं देता है।”
क्यों है सुशांत-रिया केस में दिलचस्पी
कंगना ने इसके बाद दूसरा ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि महेश भट्ट (Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty Relationship) ने कंगना को पागल कहा बल्कि उन्हें अपमानित भी किया। अपने ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि आखिर क्यों महेश भट्ट को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतनी दिलचस्पी है। कंगना ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्हें कुछ सवाल तो अपने पिता से भी पूछने चाहिए।