रिपोर्ट के अनुसार इसी के बारे में सायरा ने अपनी फिल्म के डायरेक्टर को वॉयस मैसेज भेजा था। रूपेश ने भी बताया, ‘हां ये सच है सायरा वेब सीरीज में लीड रोल करना चाहती थी। मैंने उसे यह साफ बता दिया था कि हमारे पास उसके अपोजिट कास्ट करने के लिए कोई बड़ा मेल स्टार नहीं है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि सायरा ने कहा था कि उसका एक दोस्त वेब सीरीज प्रोड्यूस करने के लिए तैयार है। रूपेश ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट के बारे में सोच ही रहे थे तभी उन्हें एक्ट्रेस की मौत की सूचना मिली। उनका कहना है कि वह इस खबर से सदमें में हैं। कि
रुपेश ने सायरा की मौत को लेकर इंडस्ट्री पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,’सबसे ज्यादा दुःख मुझे इस बात का है कि इंडस्ट्री के किसी भी सदस्य ने उनकी मौत पर संवेदना तक नहीं जताई। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। बता दें कि सायरा खान की मौत कार्डियक अटैक से शुक्रवार को सुबह हुई।