कमाल (Kamaal R Khan) ने ट्वीट कर लिखा- मैं सच में समझ नहीं पा रहा हूं कि पीएम मोदी जी ट्रंप #Trump को ताजमहल #TajMahal क्यों दिखाना चाहते हैं, जो एक मुगल द्वारा बनाया गया था जबकि बीजेपी और उनके भक्त मुगलों को दुश्मन मानते हैं! #TrumpIndiaVisit कमाल के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि ताजमहल को बनाने वाले मजदूर हिंदू ही थे तो कुछ पीएम मोदी (PM Modi) पर ही कटाक्ष कर कह रहे हैं कि ताजमहल नहीं तो क्या उनके द्वारा बनाए गए टॉएलेट दिखाएंगे। कमाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया (Tweet) पर छाया हुआ है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) गुजरात के अहमादाबाद (Ahmedabad) पहुंचने के बाद सबसे पहले आश्रम का दौरा करेंगे। उनके लिए साबरमती आश्रम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि US सिक्योरिटी के स्निफर डॉग भी वहां मौजूद रहेंगे। भारत (India) पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने हिंदी में ही लिखा था कि हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे! ट्रंप के इस हिंदी ट्वीट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।