कोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में…
करण ने मुंबई में ही पुरानी दिल्ली का एक आलीशान सेट बनवाया है। इस सेट को बनाने में पूरे 15 करोड़ लगे हैं। 1940वें दशक के सेट को काफी सुरक्षा में रखा गया है ताकि इसकी तस्वीरें लीक न हो सकें।
बता दें करण और अमृता महल नकाई ने मिलकर इस सेट पर काम किया है। उन्होंने पुराने जमाने की दिल्ली को दर्शाने की कोशिश की है जिसमें उस जमाने का मोहल्ला और एक महल बनाया है। बता दें कलंक की कहानी भारत-पाक के बटावारे से पहले की कहानी है। यही वजह है कि इस सेट को पुराने जमावे के मुताबिक बनाया गया है।
खुशखबरी! इस तारीख को आएगा सलमान खान का सबसे बड़ा रिएलिटी शो BIGG BOSS 12!
बड़ी स्टार कास्ट करेगी साथ काम
इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले ‘शिद्दत’ जिसका नाम बदलकर ‘कलंक’ हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कई जाने—माने राजनेता एक फोटो में, डुप्लीकेट या असली? पहचानना मुश्किल
साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे फिल्म
निर्देशक करण के अलावा इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे। करण ने फिल्म को लेकर कहा, ’18 अप्रेल, 2014 को ‘2 स्टेट्स’ रिलीज हुई थी और अब 18 अप्रेल, 2018 को मैं ‘कलंक’ की यात्रा शुरू करने जा रहा हूं। इस मल्टी-स्टारर फिल्म की कहानी सभी सीमाओं को पार करेगी और शब्द के वास्तविक अर्थों में ऐतिहासिक बनेगी। इस टीम के साथ आने के लिए मैं वास्तव में खुश हूं, क्योंकि यह फिल्म हम सभी के लिए खास है।’
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/sonu-nigam-work-as-mimikry-artist-and-dubbing-artist-unknow-facts-1-3153901/?utm_source=PatrikaFacebookENT&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">गायकी के अलावा मिमिक्री और डबिंग आर्टिस्ट तक का काम कर चुके हैं सोनू निगम, जानें उनके बारे में खास बातें