scriptबॉलीवुड के इन सितारों ने क्यों छोड़ा अपना सरनेम, ये है असली वजह | Kajol to Ranveer Singh,why these Bollywood stars not use their surname | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सितारों ने क्यों छोड़ा अपना सरनेम, ये है असली वजह

यूँ तो बॉलीवुड में हर कोई नाम, पैसा और शोहरत कमाने के लिए आता है। मगर कुछ स्टार ऐसे भी होते है, जो फिल्मो में आने के बाद प्रसिद्ध होने के लिए अपना नाम ही बदल लेते है। तो वही कुछ बॉलीवुड सितारे ऐसे भी होते है, जो दुनिया से अपना सरनेम ही छिपाएं फिरते है।

Mar 31, 2022 / 04:05 pm

Archana Keshri

surname_featured.jpg
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अपनी बेहतरीन अदाकारी, अपनी खूबसूरती और अपने स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया तो वही हमारे फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे भी सितारे मौजूद हैं जो कि अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगाते हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स अपने नाम को लेकर बड़े कन्सर्न्ड रहते हैं। अब आप भी सोच रहे होगें इसके नाम के साथ पीछे सरनेम न लगाने की आखिर क्या वजह रही होगी, तो चलिए आपको बताते हैं।
kajol.jpg

काजोल


बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल को शायद ही कोई नहीं जानता होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से शादी की थी, जिसके बाद उनका नाम काजोल मुखर्जी देवगन हो गया लेकिन अभिनेत्री ने अपने दोनों ही सरनेम को कभी इस्तेमाल नहीं किया। गौरतलब है कि काजोल ने अपने माता-पिता तनुजा और शोमू मुखर्जी के तलाक के बाद अपना सरनेम हटा दिया था।

govinda.jpg

गोविंदा


सबसे पहले हम यहाँ बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा की बात करते है। जो अपने अभिनय से दर्शको का खूब मनोरंजन करते है। जी हां गोविंदा की कॉमेडी टाइमिंग कितनी अच्छी है, ये हमें आपको बताने की जरूरत ही नहीं है। दरअसल गोविंदा अपना नाम सिंपल और छोटा रखना चाहते थे, ताकि उनका नाम लोगो को आसानी से याद हो सके। यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों में गोविंदा आहूजा की बजाय केवल गोविंदा नाम ही अपनाया।

rekha.jpg

रेखा


खूबसूरत अभ‍िनेत्री रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है। जी हां, देखा जाए तो रेखा उनके फर्स्ट नेम का ही हिस्सा है या यू कहें कि रेखा उनका मिडिल नेम है। उन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद भानु और गणेशन को अलग कर दिया। कहा जाता है कि रेखा के सरनेम न लगाने के पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है कि रेखा के अपने पिता से संबंध अच्छे नहीं थे।

dharmendra.jpg

धर्मेंन्द्र


गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र का नाम इस लिस्ट में शामिल है और धर्मेंद्र ने जबसे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं और वही धर्मेंद्र अपने नाम के पीछे कभी भी अपना सरनेम नहीं लगाते जबकि धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल है और वही धर्मेंद्र भले ही अपने नाम के पीछे अपना सरनेम नहीं लगाते लेकिन उनके बच्चे अपने नाम के पीछे देओल सरनेम जरूर लगाते हैं।

jeetendra.jpg

जितेन्द्र


बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार जितेंद्र का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और आपको बता दें जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर था और वही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जितेंद्र ने अपना का नाम रवि कपूर से बदलकर जितेंद्र रख लिया था और आज जितेंद्र अपने इसी नाम से पूरे दुनिया में मशहूर है।

यह भी पढ़ें

हर दशक में एक बच्चा पैदा होने पर करीना कपूर ने सेफ अली खान को दे दी ‘चेतावनी’

tabu.jpg

तब्बू


बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू उन्हीं सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में आकर अपना नाम बदल लिया था। तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है लेकिन उन्होंने कभी भी अपना सरनेम लगाना जरूरी नहीं समझा। तब्बू के कई परिवार के कई लोग बॉलीवुड में अदाकारी से अपनी पहचान बना चुके हैं। दरअसल वह अभिनेत्री फराह की छोटी बहन हैं और शबाना आजमी की भतीजी।

sridevi_1.jpg

श्रीदेवी


दिवंगत अभ‍िनेत्री श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीअम्मा यांगर अय्यपन है। श्रीदेवी साउथ इंड‍ियन फैमिली से थीं इसल‍िए उनके नाम में कोई अचम्भा न‍हीं है। पर उनका यह नाम बोलने में दूसरे लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसल‍िए उन्होंने श्रीदेवी नाम लिखना शुरू कर दिया।

ranveer_singh.jpg

रणवीर सिंह


रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है। बॉलीवुड में एंट्री से पहले उन्होंने अपने नाम से इस सरनेम को हटा दिया था क्योंकि यह काफी लंबा था। आज वे रणवीर सिंह नाम से देश-दुनिया में मशहूर हैं।

helen.jpg

हेलेन


बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीप्ट राइटर सलीम खान की पत्नी और सलमान खान की दूसरी मां हेलेन ने 70 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में अपने डांस से खूब नाम कमाया था। हेलेन का पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए अपने नाम को छोटा कर लिया था। इसके बाद उन्होंने कभी भी सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया।

ranjeet.jpg

रंजीत


अपने समय के मशहूर विलेन रंजीत का पूरा नाम रंजीत बेदी है। फिल्मों मे रंजीत ने अपना सरनेम कभी नहीं इस्तेमाल नहीं किया और उनको कभी इसकी कमी भी महसूस नहीं हुई होगी।

यह भी पढ़ें

इन 7 सितारों के दिमाग में हुआ था केमिकल लोचा, हुए थे इस बीमारी के शिकार, लोग कहने लगे थे ‘सिरफिरा’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के इन सितारों ने क्यों छोड़ा अपना सरनेम, ये है असली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो