बता दें कि कादर खान का निधन 31 दिसंबर की शाम 6 बजे हो गया था। उनको सांस लेने में तकलीफ के बाद टोरंटो के एक अस्पताल में बाइपैप वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बेटे सरफराज ने मीडिया को बताया था कि उनका पूरा परिवार कनाडा में ही रहता है इसलिए उनके वालिद कादर खान का अंतिम संस्कार यहीं किया जाएगा।
वीडियो आए सामने:
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो कि कादर खान के अंतिम संस्कार के बताए जा रहे हैं। एक वीडियो उस मस्ज्दि का बताया जा रहा है, जहां दफनाने से पहले कादर खान के पार्थिव शरीर को रखा गया था। यहां उनके बेटे सरफराज लोगों ने कहते नजर आ रहे हैं कि उनके पिता कादर खान ने अपने तीनों बेटों और चाहने वालों में कभी अंतर नहीं किया। सरफराज ने कहा उनके पिता का मानना था कि अगर चाहने वालों की परवाह नहीं करोगे तो वे तुम्हारी परवाह नहीं करेंगे क्योंकी उन्हीं की वजह से हम हैं।
दफनाने का वीडियो भी आया सामने:
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो कादर खान को सुपुर्द ए खाक करने का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो में कादर खान को दफनाते हुए नहीं दिखाया गया है लेकिन वीडियो में उनके बेटे सरफराज नजर आ रहे हैं, जो कि कब्र पर फूल रखते हुए और रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कादर खान के दूसरे बेटे भी नजर आ रहे हैं।
दफनाने से पहले मस्जिद में रखी गई बॉडी:
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुपुर्द-ए-ख़ाक करने से पहले कादर खान के पार्थिव शरीर को मस्जिद में रखा गया। जहां नमाज और दूसरी आखिरी रस्में निभाई गईं। बता दें कि कादर खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि घुटनों की गलत सर्जरी की वजह से उनकी तकलीफें बढ़ गई थीं।