scriptकबीर बेदी ने की चौथी शादी, बेटी पूजा ने नई मां को कहा डायन | Kabir Bedi married 4th time, Pooja annoyed on new mother | Patrika News
बॉलीवुड

कबीर बेदी ने की चौथी शादी, बेटी पूजा ने नई मां को कहा डायन

कबीर ने अपने जन्मदिन पर अपनी दोस्त परवीन दोसांज से दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के बीच विवाह कर लिया।

Jan 17, 2016 / 03:38 pm

राखी सिंह

kabir

kabir

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने शनिवार 16 जनवरी को अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। कबीर बेदी का यह 70वां जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा। कबीर ने अपने जन्मदिन पर खुद को वेडिंग गिफ्ट की। जी हां, कबीर ने अपने जन्मदिन पर अपनी दोस्त परवीन दोसांज से दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के बीच विवाह कर लिया। कबीर की यह चौथी शादी है। कबीर की बेटी पिता की शादी से खासी नाराज है।

कबीर और दोसांज पिछले 10 साल से साथ है। जहा कबीर 70 साल के हो गए वहीं परवीन अभी 41 साल की ही है।
शादी के वक्त मौजूद रहने वाले शख्स के मुताबिक, मुंबई में कबीर की बर्थडे पार्टी में आने के लिए न्योता भेजा गया था। इसमें लंदन, अमेरिका, दुबई, मलेशिया और यूरोप से उनके दोस्त आए।

इनविटेशन कार्ड में लिखा हुआ था- ‘कबीर बेदी-परवीन दोसांज आपको कबीर के बर्थडे पर न्योता दे रहे हैं’, सूफी प्रोग्राम के लिए जल्द आएं। प्लान बनाया गया था कि सूफी गानों के बीच कबीर (70) और परवीन (41) अपनी शादी का एलान करेंगे।” बता दें कि कबीर की इससे पहले प्रोतिमा, सुसान हम्फ्रेस और निक्की से शादी हुई थी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
कहां की शादी?

जानकारी के मुताबिक, बर्थडे सेलिब्रेशन से एक दिन पहले 15 जनवरी को कबीर की फैमिली और उनके करीबी दोस्त गेटवे ऑफ इंडिया से स्पीडबोट पर सवार होकर अलीबाग गए थे। वहां एक फैमिली मेंबर के घर पर दोनों ने शादी की और सब सरप्राइज्ड रह गए।शादी के बाद दोनों आशीर्वाद के लिए गुरुद्वारा भी गए थे। कबीर ने कहा, हम पिछले दस साल से साथ हैं। इस वक्त शादी करने का फैसला पूरी तरह से परवीन का था। मैंने रोम में 6 साल पहले शादी के लिए परवीन को प्रपोज किया था। वह तैयार भी हो गई थीं, लेकिन सस्पेंस में रखा कि कब शादी करेंगी। मेरे इस बर्थडे पर पूरा परिवार एक जगह पहुंच रहा था, तो परवीन ने सबके बीच शादी का एलान किया। शादी मेरे रिश्तेदार दीपक और सोहनी तन्ना के ब्रीच-फ्रंट घर पर हुई।

पूजा बेदी ने अपने पिता की शादी की पर एतराज जताते हुए ट्वीट किया।सभी सुखद कहानी में एक डायन या सौतेली मां होती है, मेरी में आ गई। @iKabirBedi ने @parveendusanj से शादी कर ली है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से कबीर-पूजा के रिश्ते ठीक नहीं हैं। कुछ साल पहले इंटरव्यू में पूजा ने कहा था, हां, पिता के साथ मेरे रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कबीर बेदी ने की चौथी शादी, बेटी पूजा ने नई मां को कहा डायन

ट्रेंडिंग वीडियो