ऐसा कहा जाता है कि उस सीन के बाद से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। आमिर-जूही के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। दोनों सेट पर खूब मस्ती करते थे। लेकिन फिल्म ‘इश्क’ के दौरान आमिर-जूही के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दोनों ने एक दूसरे संग कभी काम नहीं किया।
दरअसल फिल्म के शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही से मजाक में कहा कि उन्हें ज्योतिष की बहुत अच्छी जानकारी है। इस बात को जानकर जैसे ही जूही ने आमिर के सामने अपना हाथ बढ़ाया, तो वे थूक कर वहां से भाग गए। भले ही आमिर ने ये मजाक किया था लेकिन उनकी ये हरकत जूही को बहुत बुरी लगी और उन्होंने आमिर से बात करनी बंद कर दी। इसके बाद जूही ने शाहरूख खान के साथ भी कई फिल्में की जैसे ‘किस्मत कनेक्शन’, ‘भूतनाथ’ आदि।
इन्ही दिनों जूही का नाम जय मेहता से भी जोड़ा गया। दोनों फिल्म के सेट पर मिले थे। उस जमाने में भी जय देश के जाने-माने इंडस्ट्रलिस्ट थे। पर उस वक्त पहले से शादीशुदा थे। उन्होंने सुजाता बिरला से शादी की थी। पर 1990 में सुजाता की विमान दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। इसके बाद सन 1995 में जूही ने जय मेहता से शादी कर ली थी। पर एक्ट्रेस ने 2 साल तक अपने शादी की खबर छुपाकर रखी। इसकी वजह थी उनका कॅरियर। लेकिन प्रेंग्नेंसी के दौरान यानि 1997 उन्होंने बता दिया की वह शादीशुदा हैं। बता दें एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं। आज जूही चावला अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हैं।