इस बारे में खुद जितेंद्र ने बताया। दरअसल, हाल ही मेंं जितेंद्र ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि कैसे करवा चौथ वाले दिन वो मरते-मरते बचे थे। उन्होंने बताया कि करवाचौथ वाले दिन उनकी पत्नी शोभा ने व्रत रखा था। जिसकी वजह से उनकी चेन्नई जाने वाली फ्लाइट छूट गई थी। लेकिन बाद में यही फ्लाइट क्रैश हो गई थी और कई लोगों की मौत हो गई थी।
जितेंद्र ने बताया कि ये बात 45 साल पहले 1976 की है, जब इंडियन एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था। इसमें 176 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। उस दिन जितेंद्र को डी रामनायडु के डायरेक्शन में बनने वाली एक फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई जाना था। हालांकि, उस दिन करवाचौथ था और उनकी पत्नी ने उनके लिए व्रत रखा था। ऐसे में वह नहीं चाहती थीं कि मैं चेन्नई जाऊं। लेकिन उनका वहां जाना बेहद जरूरी था। इसलिए वह शोभा को किसी तरह मनाने के बाद शाम को एयरपोर्ट के लिए निकल गए। उनकी फ्लाइट शाम सात बजे की थी लेकिन उन्हें पता चला कि फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट हो गई थी।
इसके बाद जितेंद्र ने अपनी पत्नी को कॉल किया और पूछा कि पूजा हो गई। उन्होंने बताया कि अभी चांद नहीं निकला है जिसके बाद जितेंद्र थोड़ी देर के लिए घर चले गए। जितेंद्र ने बताया कि उसके बाद वो अपने पाली हिल वाले घर लौट आए। उनके घर से एयरपोर्ट का नजारा साफ दिखता था। जितेन्द्र ने आगे कहा- ‘मैं अपने घर की बालकनी में खड़ा और तभी अचानक देखता हूं कि उड़ता हुआ कोई आग का गोला जा रहा है। बाद में पता चला कि वह चेन्नई जाने वाली फ्लाइट थी, जो क्रैश हो गई।’ इसके बाद जितेंद्र के कई लोगों के फोन आने शुरू हो गए थे।