script‘जवान’ के गाना ‘जिंदा बंदा’ में 1,000 लड़कियों के साथ डांस करेंगे किंग खान, बजट जान पैरों के नीचे से खिसक जाएगी जमीन | Jawan Shah Rukh Khan Atlee Spend Rs 15 Cr on 1st Song Zinda Banda Cast | Patrika News
बॉलीवुड

‘जवान’ के गाना ‘जिंदा बंदा’ में 1,000 लड़कियों के साथ डांस करेंगे किंग खान, बजट जान पैरों के नीचे से खिसक जाएगी जमीन

Shah Rukh Khan Jawan Song शाह रुख खान ( Shah Rukh Khan ) के फैंस उनकी आने वाली फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । हाल ही में जवान के शानदार प्रीव्यू रिलीज हुआ था । प्रीव्यू के बाद अब फिल्म का पहला गाना रिलीज होने वाला है । इस गाने का नाम है जिंदा बंदा है।

Jul 27, 2023 / 01:49 pm

Krishna Pandey

shah_rukh_khan_jawan.jpg
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में है। किंग खान के फैंस उनकी मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जवान के शानदार प्रीव्यू रिलीज हुआ था, जिसके बाद से हर तरफ एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है।
सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ के पहले सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सॉन्ग की लॉन्चिंग करीब है। इस गाने को लेकर इंटरनेट पर अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि ये कितना ग्रैंड होगा।
अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया ‘जिंदा बंदा’ है
गाने में शाहरुख हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे। इसे गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है और कोरियोग्राफ शोबी ने किया है।
अनिरुद्ध रविचंदर ने 2012 में तमिल फिल्म ‘3’ से अपने म्यूजिक की शुरुआत की और सुपरहिट गाना ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ बनाया। अपने एक दशक लंबे करियर के दौरान, उन्होंने हिंदी और तेलुगु के अलावा, अलग-अलग भाषाओं, मुख्य रूप से तमिल में, 90 से ज्यादा फिल्मों के लिए ऑरिजनल स्कोर और गानों को कंपोज्ड और प्रोड्यूस किया है।
उन्हें हाल के समय की कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में उनके म्यूजिक कंट्रीब्यूशन के लिए जाना जाता है, जैसे ‘वाथी कमिंग’, ‘अरेबिक कुथु’, ‘विक्रम’ का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एल्बम और रजनीकांत स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ का हालिया गाना ‘कावाला’।
सूत्रों के अनुसार, “यह ट्रैक एक विशाल उत्सव की तरह होने का वादा करता है, जिसे चेन्नई में बड़े पैमाने पर पांच दिनों में शूट किया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई और अन्य भारतीय शहरों के 1000 से अधिक डांसर शामिल होंगे।”
15 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से तैयार गाना ‘जिंदा बंदा’
सूत्र ने कहा, ” में शाहरुख खान को हजारों लड़कियों के साथ डांस करते हुए देखा जाएगा। अनिरुद्ध द्वारा कंपोज और शोबी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए डांस मूव्स के साथ, यह ट्रैक पूरे देश को झूमने के लिए मजबूर कर देगा।”
फिल्म की कास्टिंग में इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, और दीपि15 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट से तैयार गाने ‘जिंदा बंदा’का पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस में हैं। साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लेहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। ‘जवान’ 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘जवान’ के गाना ‘जिंदा बंदा’ में 1,000 लड़कियों के साथ डांस करेंगे किंग खान, बजट जान पैरों के नीचे से खिसक जाएगी जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो