scriptJawan Box Office Collection: जवान की 43वें दिन की कमाई जानकर फटी रह जाएंगी आंखें, शाहरुख को यकीन नहीं होगा | jawan box office day 41 thursday collection shahruh khan film amezing | Patrika News
बॉलीवुड

Jawan Box Office Collection: जवान की 43वें दिन की कमाई जानकर फटी रह जाएंगी आंखें, शाहरुख को यकीन नहीं होगा

Jawan Box Office Collection Day 43: बॉक्स ऑफिस से ‘जवान’ को हिला पाना हुआ मुश्किल, रिलीज के छठे हफ्ते में भी खूब कमाई कर रही SRK की फिल्म, जानें कमाई…

Oct 19, 2023 / 11:00 pm

Krishna Pandey

jawan_box_office_collection_day_5_prediction.jpg
Box Office Collection Report: ‘जवान’ (Jawan) को रिलीज हुए 43 दिन हो चुके हैं ऐसे में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म का कलेक्शन कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। दर्शकों में 43वें दिन भी वहीं क्रेज देखा जा सकता है जो पहले दिन देखा जाता रहा है पर अब किंगखान के फैंस उनकी डंकी (Dunki) फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

जवान ने इस वीकेंड शानदार कलेक्शन किया था और एक बार फिर गदर 2 को मात देते हुए जवान उससे भी आगे निकल गई है Sacnilk के ट्रे़ड के अनुसार जवान के 19 अक्टूबर के आंकड़ें सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें

Jawan Box Office Collection: गुरुवार को ‘जवान’ ने मचाया गदर, 43वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कोहराम

जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 42 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 637.97 करोड़ रुपये की कमाई की। यहां जवान का 43वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है। जवान सभी भाषाओं में अपने तैंतालीसवें दिन भारत में 0.50 करोड़ की कमाई कर सकती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jawan Box Office Collection: जवान की 43वें दिन की कमाई जानकर फटी रह जाएंगी आंखें, शाहरुख को यकीन नहीं होगा

ट्रेंडिंग वीडियो