scriptJawan Box Office Collection: 639.76 करोड़ी ‘जवान’ की लग गई लंका, 50वें दिन मात्र 11 लाख कमाया | jawan-box-office-collection-rs-639-76-crore-jawan-earns-only-rs-11-lak | Patrika News
बॉलीवुड

Jawan Box Office Collection: 639.76 करोड़ी ‘जवान’ की लग गई लंका, 50वें दिन मात्र 11 लाख कमाया

Jawan Box Office Collection Day 50: ‘जवान’ ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 639.76 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। लेकिन जवान की 50वें दिन लंका लग गई है।

Oct 26, 2023 / 09:48 pm

Krishna Pandey

jawan_shahrukh_khan.jpg
Jawan Box Office Collection Day 50: ‘जवान’ पहले संडे को 80।1 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी ‘जवान’ अपने नाम कर लिया था।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए है। फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स पर शानदार कमाई कर रही है। ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
यह भी पढ़ें

83 साल का एक्टर, 29 साल की गर्लफ्रेंड के साथ गया डेट पर

‘जवान’ पहले संडे को 80।1 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी ‘जवान’ अपने नाम कर लिया था। हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है और ‘जवान’ की कमाई चंद लाखों में सिमटकर रह गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 50वें दिन भी ‘जवान’ ने 11 लाख कमाए है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jawan Box Office Collection: 639.76 करोड़ी ‘जवान’ की लग गई लंका, 50वें दिन मात्र 11 लाख कमाया

ट्रेंडिंग वीडियो