शहीद भगत सिंह की प्रासंगिकता पर सवाल उठाने वाले जावेद अख्तर को जवाब देते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा “उन्हें भी इस बात की हैरानी होती है कि अगर आज भगत सिंह जिंदा होते तो अपने ही लोगों द्वारा चुनी गई सरकार के विरोध वह उसका विद्रोह करते या फिर समर्थन करते? यदि आज भगत सिंह धर्म के नाम पर भारत माता को दो टुकड़ों में बंटते हुए देखते तो क्या तब भी क्या वह नास्तिक रहते या क्या वह अपना बंसती चोला पहनते?” यही नहीं कंगना ने उनकी एक तस्वीर भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘मेरा रंग दे बसंती चोला…ओ मेरा रंग दे बसंती चोला।’
https://www.patrika.com/bollywood-news/bollywood-actress-kangana-ranaut-speak-about-javed-akhtar-6205920/
आपको बता दें कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानबाजियों के चलते खूब सुर्खियों में है। वह अपने तीखे बयानों से महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर निशाना साधती हुई दिखाई देती हैं। कुछ समय पहले महाराष्ट्र सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोगों पर टिप्पणी करने का गुस्सा अभिनेत्री के दफ्तर को तोड़ते हुए निकला गया था। वहीं बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने, मूवी माफिया और ड्रग कनेक्शन जैसे बड़े मुद्दों को लेकर भी उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से रोज़ाना खूब हंगामा देखने को मिलता है।