यही नहीं जावेद ने अपने पत्नी शबाना आजमी ( Shabana Azmi ) की वीडियो को शेयर करते हुए भी लोगों को सझमाते हुए नज़र आए। उन्होंने कहा कि ‘इस वक्त पूरा देश कोरोनावायरस जैसी भयानक बीमारी से गुज़र रहा है। ऐसे में हमे साथ मिलकर इस बीमारी से लड़ना होगा। इस समय हमें उन तमाम डॉक्टरों को धन्यवाद कहना चाहिए। जो अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं और हमारी जांच के लिए हमारे घरों तक आ रहे हैं। जांच होगी तभी तो पता चलेगा कि क्या बीमारी है आपको। बीमारी हुई तो पूरी तरह से इलाज किया जाएगा। डाक्टरों को पत्थर से मरना ये बहुत शर्मनाक हरकत है।’
उन्होंने सभी मुस्लिम कौम से गुजारिश करते हुए कहा कि रमजान का त्योहार आ रहा है। आप दिल से इबादत करें। लेकिन ये भी ध्यान दें कि आपकी वजह से किसी को कोई पेरशानी ना हो। जो प्रार्थना आप मस्जिद में जाकर करते हैं वहीं आप अपने घरो में भी रहकर कर सकते हैं। ये पूरी जमीन उसी ने ही बनाई है। जिसको आप मानते हैं। उन्होंने आखिर में लोगों से एकता बनाने को भी कहा है।