scriptश्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ ये रेयर तस्वीरें हुई वायरल | janhvi kapoor childhood picture with her mother sridevi goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ ये रेयर तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं…

Feb 20, 2019 / 10:54 am

भूप सिंह

jhanvi kapoor

jhanvi kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में अपनी मां श्रीदेवी के निधन की पहली बरसी पर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर के साथ खास पूजा में नजर आई थीं। अब जाह्नवी अपनी बचपन की एक तस्वीर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जिसमें वो अपनी मां श्रीदेवी के साथ दिख रही हैं। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही है।

jhanvi kapoor
View this post on Instagram

Mamma’s baby jannu❤😘 @sridevi.kapoor @janhvikapoor

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvi.kapoor.fanclub) on

बचपन से ही है ग्ल्टिरी चीजों का शौक
बता दें कि हाल ही में जाह्नवी कपूर ने एक सवाल में जवाब में कहा था कि उन्हें ग्लिटरी चीजों का बहुत शौक है। हाल ही में सामने आई तस्वीर में जाह्नवी अपनी मां के साथ बैठी नजर आ रही हैं जिसमें वह ब्लैक ग्लिटरी टॉप पहने हुए हैं। इस तस्वीर को देखकर कह सकते हैं जाह्नवी को ग्लिटरी चीजों का शौक बचपन से ही है।

khushi kapoor
View this post on Instagram

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
जाह्नवी की बचपन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर जान्हवी के फैन क्लब के पेजों पर यह तस्वीर काफी शेयर की जा रही है। बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को जान्हवी की मां और अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया था, जिसे हाल ही में एक साल (तिथि के अनुसार) पूरा हुआ है। इस मौके पर उनके पति बोनी कपूर ने चेन्नई में एक विशेष पूजा रखी जिसमें उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर शामिल हुए थे।

View this post on Instagram

My angel 💕

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

गुंजन सक्सेना की बायोपिक में हैं बिजी
बात करें जाह्नवी के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी। इसके अलावा जाह्नवी इन दिनों महिला पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की तैयारियों में जुटी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ ये रेयर तस्वीरें हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो