scriptके. आसिफ की क्लासिक ‘मुगले-आजम’ में जलाल आगा ने अदा किया था दिलीप कुमार के बचपन का किरदार | Jalal Agha movies, filmography, biography, songs and family | Patrika News
बॉलीवुड

के. आसिफ की क्लासिक ‘मुगले-आजम’ में जलाल आगा ने अदा किया था दिलीप कुमार के बचपन का किरदार

प्रतिभा के अनुकूल फिल्मों में मौके नहीं मिले जलाल आगा को

Mar 05, 2020 / 08:55 pm

पवन राणा

के. आसिफ की क्लासिक 'मुगले-आजम' में जलाल आगा ने अदा किया था दिलीप कुमार के बचपन का किरदार

के. आसिफ की क्लासिक ‘मुगले-आजम’ में जलाल आगा ने अदा किया था दिलीप कुमार के बचपन का किरदार

कॉमेडियन आगा का पुत्र होने के नाते जलाल आगा चाहते तो सीधे दाखिला ले सकते थे, लेकिन वह वाया फिल्म-टीवी इंस्टीट्यूट (पुणे) फिल्मों में आए। इससे पहले वह के. आसिफ की क्लासिक फिल्म ‘मुगले-आजम’ में दिलीप कुमार के बचपन का किरदार अदा कर चुके थे। लेखक-निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास की ‘बम्बई रात की बाहों में’ (1968) से उन्होंने नई पारी की शुरुआत की। दो साल बाद अब्बास की ‘सात हिन्दुस्तानी’ में एक हिन्दुस्तानी जलाल आगा थे। यह अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी।

के. आसिफ की क्लासिक 'मुगले-आजम' में जलाल आगा ने अदा किया था दिलीप कुमार के बचपन का किरदार

राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पानी के संकट पर बनी ख्वाजा अहमद अब्बास की ‘दो बूंद पानी’ (1971) में भी जलाल आगा ने अहम किरदार अदा किया। उन्होंने शुरुआती दौर में ऐसे किरदार चुने, जिनमें ‘कुछ’ कर दिखाने का मौका मिले, लेकिन विडम्बना यह रही कि अच्छा अभिनेता होने के बावजूद उन्हें वैसी फिल्में और मान्यता नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे। फिर भी ‘सारा आकाश’ (1969), ‘हम तुम और वो’ (1971), ‘मान जाइए’ (1972), ‘गरम हवा’ (1974), ‘जूली’ (1975), ‘घरौंदा’ (1977), ‘गमन’ (1978), ‘जुनून’ (1979), ‘थोड़ी-सी बेवफाई ‘ (1980), ‘दिल आखिर दिल है’ (1982), ‘कथा’ जैसी फिल्मों में बतौर चरित्र अभिनेता उन्होंने अलग पहचान कायम की। उन्होंने करीब 80 फिल्मों में काम किया। इनमें ‘बॉम्बे टॉकी'(1970), ‘गांधी’ (1982) और ‘डिसीवर्स’ (1988) सरीखी विदेशी फिल्में शामिल हैं। वह दूरदर्शन के धारावाहिक ‘भारत एक खोज’ में भी नजर आए थे। पचास साल की उम्र में 5 मार्च, 1995 को उनका देहांत हो गया।

के. आसिफ की क्लासिक 'मुगले-आजम' में जलाल आगा ने अदा किया था दिलीप कुमार के बचपन का किरदार

हिट गानों से जुड़ा है नाम
जलाल आगा के नाम के साथ कुछ हिट गाने जुड़े हुए हैं। किशोर कुमार का सदाबहार ‘समा है सुहाना सुहाना’ (घर घर की कहानी) उन पर फिल्माया गया था। इसी तरह ‘शोले’ का ‘मेहबूबा मेहबूबा’ हेलन और उन पर फिल्माया गया। इस फिल्म में उनका काम इस गाने तक सीमित था।

‘निर्वाण’ और ‘गूंज’ का निर्देशन
जलाल आगा ने निर्देशन में भी खुद को आजमाया। ‘निर्वाण’ (1983) उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इसमें अमोल पालेकर, सारिका और टीनू आनंद ने अहम किरदार अदा किए। बाद में उन्होंने जूही चावला, कुमार गौरव और बिंजू अली को लेकर ‘गूंज'(1989) बनाई। लीक से हटकर बनीं दोनों फिल्में घाटे का सौदा रहीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / के. आसिफ की क्लासिक ‘मुगले-आजम’ में जलाल आगा ने अदा किया था दिलीप कुमार के बचपन का किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो