script‘Bachchan Pandey’ की शूटिंग के लिए जैकलीन फर्नांडीज राजस्थान में, फिल्म में अक्षय संग करेंगी रोमांस | Jacqueline Fernandez in Rajasthan for Akshay Kumar's Bachchan Pandey | Patrika News
बॉलीवुड

‘Bachchan Pandey’ की शूटिंग के लिए जैकलीन फर्नांडीज राजस्थान में, फिल्म में अक्षय संग करेंगी रोमांस

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग राजस्थान में
जैकलीन फर्नांडिज बुधवार सुबह हुईं राजस्थान के लिए रवाना
सोशल मीडिया पर शेयर किया हवाई यात्रा का अपडेट

Feb 17, 2021 / 11:45 pm

पवन राणा

jacquline_fernandez_bachchan_pandey.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ( Jacqueline Fernandez ) ने राजस्थान में फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ( Bachchan Pandey Movie ) का शूटिंग शेड्यूल शुरू कर दिया है। यह फिल्म के लिए उनका पहला शूट शेड्यूल है और सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई स्टोरी इस बात का सबूत है कि अभिनेत्री की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है। जैकलीन बुधवार सुबह की फ्लाइट से अपनी टीम के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुईं। ऐसे में, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक अपडेट पोस्ट किया है।

फेरों में दीया मिर्जा ने बदल डाली वर्षों पुरानी परम्परा, पुरुष की जगह ली महिला ने, दिया ये संदेश

 

Jacqueline Fernandez

अक्षय के साथ तीसरी फिल्म
जैकी इस फ़िल्म में ‘हाउसफुल 2’ और ‘3’ के बाद अपने सह-कलाकार अक्षय कुमार के साथ फिर से स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हैं। उनके पास इस वक़्त 4 बिग बजट फिल्में हैं और एक के बाद एक शूट के साथ उनका शूटिंग शेड्यूल फूल-पैक है। जैकलीन जनवरी के पूरे महीने के दौरान भूत पुलिस और सर्कस की शूटिंग में व्यस्त थीं।

सुशांत सिंह राजपूत संग काम कर चुके संदीप नाहर ने की सुसाइड, वीडियो में कहा-चक्रव्यूह में फंस गया हूं

जैकलीन ने महाराष्ट्र के दो गांव लिए गोद, उठाया 1550 लोगों को पोषण का जिम्मा

जैकलीन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

जैकी अपनी आगामी फ़िल्मों में उद्योग के बड़े नामों के साथ कुछ दमदार फिल्मों के जरिये अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगी। उनकी बिग बजट फिल्मों में, रोहित शेट्टी का निर्देशन में बनी ‘सर्कस’ है जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी। साथ ही वह सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर के साथ ‘भूत पुलिस’ में, सलमान खान के साथ ‘किक 2’ और हाल ही में घोषित बच्चन पांडे में दिखाई देंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Bachchan Pandey’ की शूटिंग के लिए जैकलीन फर्नांडीज राजस्थान में, फिल्म में अक्षय संग करेंगी रोमांस

ट्रेंडिंग वीडियो