इस्लाम धर्म की एक्ट्रेस ने पहनी रुद्राक्ष की माला, वायरल वीडियो से इंटरनेट पर मचा बवाल
इस्लाम धर्म की ये एक्ट्रेस हिन्दू धर्म में विश्वास रखती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला पहना हुआ है।
इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस को गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुआ स्पॉट किया गया है। इस एक्ट्रेस को मुस्लिम होने के बावजूद अक्सर भोले बाबा के द्वार में देखा जाता है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सारा अली खान हैं। सारा अली खान को बीते दिन एयरपोर्ट पर हेल में रुद्राक्ष की माला पहने हुए स्पॉट किया गया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान सफेद रंग का टैन टॉप पहना हुआ था, नीले रंग की बैगी जीन्स पहनी हुई थी। एक्ट्रेस ने आंखों में गोगल पहना हुआ था और साइड में एक स्लिंग बैग को कैरी किया था। इस दौरान सारा अली खान ने लाल रंग के धागे में एक रुद्राक्ष को पिरोकर पहना हुआ था। सारा अली खान का ये एयरपोर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग कमेंट कर रहे हैं कि सारा अली खा पर केदारनाथ का असर हो रहा है।
सारा अली खान अक्सर केदारनाथ दर्शन करने जाती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर केदारनाथ दर्शन करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। यह भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/bollywood-news/sara-ali-khan-getting-marriage-2024-last-saif-ali-khan-start-preparation-on-house-reddit-post-18703086" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bollywood-news/sara-ali-khan-getting-marriage-2024-last-saif-ali-khan-start-preparation-on-house-reddit-post-18703086" target="_blank" rel="noopener"> सारा अली खान बनने वाली हैं दुल्हन! सैफ अली खान जल्द करेंगे दामाद का स्वागत
सारा अली खान की मां अमृता सिंह हिंदू हैं और उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं। इसी वजह से सारा अपने सरनेम में अपने पिता का सरनेम लगाती हैं। लेकिन सरनेम में अली खान लगाने के बावजूद मंदिर में दर्शन करने जाती रहती हैं। इसी के साथ उनको कई बार मस्जिद में भी जाते हुए देखा गया है।