दरअसल, ईशान के पिता राजेश और मां वंदना के घर पिछले साल अगस्त में पुत्र का जन्म हुआ था। बेटे वनराज खट्टर की कोई भी फोटो इससे पहले फैंस को देखने को नहीं मिली। अब राजेश ने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इसी दिन दोनों की शादी की सालगिरह भी है।
बेटे को फैंस से रूबरू करवाने वाली पोस्ट में राजेश ने वनराज की तरफ से लिखा,’ मेरा सभी को पहला नमस्कार। मेरे पिता कहते हैं संसार मुश्किल समय से गुजर रहा है और ये भी चला जाएगा। हम बच्चे इस संसार को पहले से भी ज्यादा सुंदर बनाएंगे। हम सभी बच्चे विश्वास करते हैं और वादा करते हैं कि घर में रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे। मां और पिता को शादी की बारहवीं सालगिरह मुबारक।’
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने बताया था कि उनके लिए 50 की उम्र में पिता बनना बहुत मुश्किल था। उनकी पत्नी वंदना के पिछले 11 वर्षों में 3 मिसकरेज हुए आईयूवी, आईवीएफ और 3 सरोगेसी के प्रयास भी सफल नहीं हुए।
राजेश खट्टर ने साल 1990 में नीलिमा अजीम से शादी की जिससे ईशान का जन्म हुआ। दुर्भाग्य से उनका 2001 में तलाक हो गया। इसके बाद राजेश ने वंदना से शादी की। नीलिमा ने पहले पंकज कपूर से शादी की थी, उनसे शाहिद कपूर का जन्म हुआ था।