script50 की उम्र मेंं पिता बने ईशान खट्टर के पिता ने शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर | Ishaan Khatter's father shares first photo of his son Vanraj | Patrika News
बॉलीवुड

50 की उम्र मेंं पिता बने ईशान खट्टर के पिता ने शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर

एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने बताया था कि उनके लिए 50 की उम्र में पिता बनना बहुत मुश्किल था। उनकी पत्नी वंदना के पिछले 11 वर्षों में 3 मिसकरेज हुए आईयूवी, आईवीएफ और 3 सरोगेसी के प्रयास भी सफल नहीं हुए।

May 04, 2020 / 10:51 pm

पवन राणा

50 की उम्र मेंं पिता बने ईशान खट्टर के पिता ने शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर

50 की उम्र मेंं पिता बने ईशान खट्टर के पिता ने शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर के 50 वर्षीय पिता राजेश खट्टर ने अपने दूसरे बेटे की पहली तस्वीर अपनी शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की है। ये तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में राजेश के साथ उनकी पत्नी वंदना भी बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं।

50 की उम्र मेंं पिता बने ईशान खट्टर के पिता ने शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर

दरअसल, ईशान के पिता राजेश और मां वंदना के घर पिछले साल अगस्त में पुत्र का जन्म हुआ था। बेटे वनराज खट्टर की कोई भी फोटो इससे पहले फैंस को देखने को नहीं मिली। अब राजेश ने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इसी दिन दोनों की शादी की सालगिरह भी है।

50 की उम्र मेंं पिता बने ईशान खट्टर के पिता ने शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर

बेटे को फैंस से रूबरू करवाने वाली पोस्ट में राजेश ने वनराज की तरफ से लिखा,’ मेरा सभी को पहला नमस्कार। मेरे पिता कहते हैं संसार मुश्किल समय से गुजर रहा है और ये भी चला जाएगा। हम बच्चे इस संसार को पहले से भी ज्यादा सुंदर बनाएंगे। हम सभी बच्चे विश्वास करते हैं और वादा करते हैं कि घर में रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे। मां और पिता को शादी की बारहवीं सालगिरह मुबारक।’

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने बताया था कि उनके लिए 50 की उम्र में पिता बनना बहुत मुश्किल था। उनकी पत्नी वंदना के पिछले 11 वर्षों में 3 मिसकरेज हुए आईयूवी, आईवीएफ और 3 सरोगेसी के प्रयास भी सफल नहीं हुए।

View this post on Instagram

Honestly can we please reset 2020 or atleast past 48 hrs which have been the cruelest . #irrfan & now #rishikapoor sir. Few years back when like a fanboy I was gawking at Rishi sir(my childhood idol) at a party, he benignly smiled,encouraged i approached & introduced myself. He cut me short-i know who you are , तू अच्छा काम करता है यार , stumped I mumbled : Sir आपने मेरा काम देखा है ? Rishiji : बेवक़ूफ़ों की तरह बात मत कर. बस काम अच्छा करता रह . Your words were no less than an award for me which I will cherish forever .. RIP sir till we meet on the other side & raise a toast yet again 🙏

A post shared by Rajesh Khattar (@rajesh_khattar) on

राजेश खट्टर ने साल 1990 में नीलिमा अजीम से शादी की जिससे ईशान का जन्म हुआ। दुर्भाग्य से उनका 2001 में तलाक हो गया। इसके बाद राजेश ने वंदना से शादी की। नीलिमा ने पहले पंकज कपूर से शादी की थी, उनसे शाहिद कपूर का जन्म हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 50 की उम्र मेंं पिता बने ईशान खट्टर के पिता ने शादी की 12वीं सालगिरह पर शेयर की दूसरे बेटे की पहली तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो