ईशान खट्टर ने ‘अ सूटेबल बॉय’ का ये लुक अपने इंस्टाग्राम से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे शेयर ईशान ने लिखा- “अ सूटेबल बॉय का पहला लुक।” इस लुक में दोनों कलाकार पारंपरिक पहनावे में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर ईशान की भाभी मीरा कपूर और भाई शहीद कपूर ने भी रिएक्शन दिया।’अ सूटेबल बॉय’ (A Suitable Boy) के बाद ईशान अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ ‘खाली पीली’ (khali pili) में भी नजर आने वाले हैं।