scriptसलमान खान के बाद उनकी ‘निशा’ के दीवानें हुए अब्दु रोज़िक, सामने आई ये तस्वीर | internet sensation abdu rozik shares photo with salaman khan co actress and dance deewane judge madhuri dixit see pic | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान के बाद उनकी ‘निशा’ के दीवानें हुए अब्दु रोज़िक, सामने आई ये तस्वीर

अब्दु रोज़िक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

Feb 09, 2024 / 10:55 am

Riya Chaube

abdu_rozik.jpg
माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में व्यस्त हैं। शो में वह सुनील शेट्टी के साथ जज हैं। माधुरी न केवल पार्टिसिपेंट्स को मंच पर अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए मोटीवेट करती हैं, बल्कि उनके साथ एन्जॉय भी करती हैं। हाल ही में अब्दु रोज़िक और माधुरी दीक्षित के बीच एक छोटी सी मुलाकात हुई। जिसकी तस्वीरें अब्दु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अब्दु रोज़िक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक ऐसी हस्ती हैं जो पॉपुलर सेलेब्रिटीज के साथ कनेक्शन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बिग बॉस होस्ट सलमान खान के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं। दोनों ने रियलिटी शो में कई बार काम किया है। वहीं हाल ही में, उन्होंने एक्ट्रेस अभिनेत्री, माधुरी दीक्षित के साथ एक फोटो को शेयर किया जिससे फैंस काफी खुश हो गए।


यह भी पढ़ें

1 मिनट के रोल के लिए बेटी से इस एक्टर ने चार्ज किए 1 करोड़, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

abdu_rozik_with_madhuri_dixit_.jpg

शूटिंग के दौरान हुई मुलाकात

मुंबई में एक शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर अब्दु ने शेयर की। इस फोटो में माधुरी ने एक शानदार ब्लू ड्रेस पहनी है। इस बीच, हमारे प्यारे अब्दु वाइट शर्ट और पैंट में काफी अच्छे लग रहे। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए, अब्दु रोज़िक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “खूबसूरत और दयालु @madhuridixitnene से मिलकर बहुत खुशी हुई।”

यह भी पढ़ें

रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ओटीटी पर आई ये फिल्म, बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए तो यहां मिलेगा एंटरटेनमेंट

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान के बाद उनकी ‘निशा’ के दीवानें हुए अब्दु रोज़िक, सामने आई ये तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो