यह फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड बताई जा रही है। पूरी कहानी एक ऐसे आतंकवादी के इर्द गिर्द घूमती है जो खुद को देश का ‘ओसामा’ बताता है। इस सूरत में अर्जुन कपूर समेत पांच लोग इस खूंखार आतंकी को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए नेपाल के लिए निकल पड़ते हैं। इस मिशन में सबसे अलग चीज यह होती है कि इन बहादुरों को देश की एंजेसी से किसी भी तरह की कोई भी मदद नहीं मिलती है। वह बिना हथियार ‘ओसामा’ को दबोचने की कोशिश करते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज कुमार को इंडस्ट्री में रेड जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में अजय देवगन ने एक सच्चे इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल प्ले किया था। यह फिल्म भी एक सच्ची घटना पर आधारित थी।