scriptImman-Monicka Divorce: इस मशहूर स्टार ने तोड़ी 13 साल की शादी, पत्नी से लिया तलाक | Imman famous star broke 13 years of marriage, got divorced from wife | Patrika News
बॉलीवुड

Imman-Monicka Divorce: इस मशहूर स्टार ने तोड़ी 13 साल की शादी, पत्नी से लिया तलाक

मशहूर तमिल संगीत निर्देशक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डी इम्मान ने अपनी पत्नी से तलाक की घोषणा की है।Imman) ने 13 साल की शादी तोड़ने का ऐलान किया है।

Dec 29, 2021 / 04:26 pm

Manisha Verma

imaan.jpg
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल संगीत निर्देशक डी. इम्मान (Imman) ने बुधवार को घोषणा की है कि उनकी पत्नी मोनिका रिचर्ड (Monicka Richard) और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। शादी के 13 साल के बाद लिया तलाक लेने का फैसला। सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए इम्मान ने कहा कि मेरे सभी शुभचिंतकों और उत्साही संगीत प्रेमियों के लिए जो हमेशा सहायक रहे हैं, मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं।
यह भी पढ़े- Twinkle Khanna Birthday: ट्विंकल खन्ना की इन आदतों को पसंद नहीं करते थे अक्षय कुमार, इस शर्त पर की थी शादी

साल 2021 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सितारों ने सात फेरे लेकर अपना हमसफर चुना तो वहीं, कईयों के रास्ते अलग हो गए। वहीं, अब इस लिस्ट में मशहूर संगीतकार डी. इम्मान (D Imman )का नाम भी शामिल हो गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इम्मान ने बुधवार को घोषणा की है कि अब वो शादी के बंधन में नहीं हैं। इस बात की जानकारी डी. इम्मान (D Imman ) ने खुद से दी । और कहा कि- मेरे सभी शुभचिंतकों और उत्साही संगीत प्रेमियों के लिए जो हमेशा सहायक रहे हैं, मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं। मोनिका रिचर्ड और मैंने नवंबर 2020 तक आपसी सहमति से कानूनी रूप से तलाक ले लिया है और हम अब पति-पत्नी नहीं हैं.”।
इम्मान (Imman) ने अपना बयान में आगे कहते है कि-“मैं अपने सभी शुभचिंतकों, संगीत प्रेमियों और मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे हमें सहारा दें और हमें आगे बढ़ने और में मदद करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”। आपको बता दें कि इम्मान (Imman) तमिल फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय संगीत निर्देशकों में से एक है। संगीत निर्देशक को इसी साल अजित-स्टारर विश्वसम में संगीत के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘गरम मसाला’ ‘किस किस की किस्मत’ और ख्वाहिश में उन्होंने म्यूजिक दिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Imman-Monicka Divorce: इस मशहूर स्टार ने तोड़ी 13 साल की शादी, पत्नी से लिया तलाक

ट्रेंडिंग वीडियो